• होम
  • ज्योतिष
  • राहु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

राहु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

तीसरे भाव में राहु के कारण भाई-बहनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इनके बीच आपस में ही प्रतियोगी भावना देखने को मिल सकती है.

Edited by Updated : January 17, 2025 7:29 AM IST
राहु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें
तीसरे भाव में राहु का रिश्तों पर भी प्रभाव देखने को मिलता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के तीसरे भाव में राहु अच्छे माने जाते हैं. तीसरे भाव में राहु के प्रभाव से व्यक्ति साहसी और प्रभावशाली होता है. जातक को भाग्य का भी साथ मिलता है. उसकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है. कुंडली का तीसरा भाव आपकी साहस, करीबियों से जुड़ाव, कम्यूनिकेशन के साथ ही यात्रा का भाव माना जाता है. इस भाव में राहु अन्य ग्रहों के संपर्क में अच्छा या बुरा प्रभाव प्रदान करते हैं. तीसरे भाव में राहु (Rahu) का रिश्तों पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. राहु के प्रभाव से भाई-बहन के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति एक अच्छा दोस्त हो सकता है. इस भाव में राहु को दुखनाशक माना जाता है.

राहु के सकारात्मक प्रभाव

राहु के सकारात्मक प्रभाव के फलस्वरूप जातक में रचनात्मकता देखने को मिलती है. व्यक्ति में नया सीखने की इच्छा भी होती है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होती. व्यक्ति काफी विद्वान और भाग्यशाली भी हो सकता है. जातक की दान-पुण्य के कार्यों में रूचि देखने को मिलती है. इसके साथ ही वह व्यवहार कुशल भी हो सकता है. 

राहु के नकारात्मक प्रभाव

राहु के नकारात्मक प्रभाव की बात करें तो व्यक्ति को ध्यान भटकाव की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं उसकी वाणी भी खराब हो सकती है, यानी राहु का असर जातक के कम्यूनिकेशन पर देखने को मिलेगा. व्यक्ति में काफी बेचैनी भी देखने को मिलती है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति थोड़ा स्वार्थी प्रवृत्ति का हो सकता है. वैसे ये थोड़े शंकालु प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

वैसे तो राहु को रिश्ते बनाने के मामले में अच्छा माना जाता है, लेकिन वैवाहिक जीवन के लिए इस भाव में राहु अच्छे नहीं माने जाते हैं. जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों पर तकरार की भी स्थिति बन सकती है. आपको इसका ध्यान रखना होगा. तीसरे भाव में राहु के कारण भाई-बहनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इनके बीच आपस में ही प्रतियोगी भावना देखने को मिल सकती है.

करियर पर प्रभाव

करियर पर प्रभाव की बात करें तो राहु के कारण जातक भ्रमित हो सकता है और इसका असर उसके व्यापार पर भी देखने को मिलता है. वह कोई काम तो शुरू करता है लेकिन किसी काम को पूरा नहीं कर पाता. हालांकि, जातक की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है. वह आर्थिक रूप से संपन्न होता है. उसे सुख-सुविधा के मामले मं कोई दिक्कत नहीं होती. हालांकि, आपको किसी को उधार देने से बचने की जरूरत है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)