• होम
  • ज्योतिष
  • क्या आप जाने हैं शनिवार के दिन जन्में लोगों में होती है क्या खासियत, कुछ ऐसा होता है इनका करियर और लव लाइफ

क्या आप जाने हैं शनिवार के दिन जन्में लोगों में होती है क्या खासियत, कुछ ऐसा होता है इनका करियर और लव लाइफ

Saturday Born People: हर दिन का स्वामी कोई ना कोई ग्रह होता है. इस चलते शनिवार के दिन जन्मे व्यक्ति को कौनसा ग्रह प्रभावित करता है और किस तरह से, आप भी जानिए. 

Edited by Updated : March 13, 2023 1:25 PM IST
क्या आप जाने हैं शनिवार के दिन जन्में लोगों में होती है क्या खासियत, कुछ ऐसा होता है इनका करियर और लव लाइफ
People Born On Saturday: शनिवार के दिन जन्मे लोग होते हैं कुछ हटकर.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: सप्ताह में सात दिन होते हैं और हर दिन का एक स्वामी ग्रह होता है. उस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति पर उसके स्वामी ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. यहां हम बात करेंगे शनिवार को जन्म लेने वाले लोगों की. हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि शनिवार को जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं. जानते हैं उनके करियर, जीवन और प्रेम-संबंध आदि के बारे में. शनिवार को जन्म लेने वाले लोगों पर शनि ग्रह का असर देखने को मिल सकता है. शनि के प्रभाव से व्यक्ति काफी मेहनती होगा. धीरे-धीरे ही सही, लेकिन ये अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं. ये लोग थोड़े गंभीर होते हैं, लेकिन परिवार के लोगों के साथ इनके संबंधों में कई बार मतभेद देखने को मिलते हैं. शनिवार को जन्मे लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं. वैसे इनका स्वभाव क्रोधी हो सकता है.

शनिवार को जन्म लेने वालों का करियर

शनिवार को जन्म लेने वाले लोग काफी मेहनती होते हैं. अपनी मेहनत की बदौलत ये लक्ष्य हासिल करना जानते हैं. ये काफी बुद्धिमान होते हैं. इन लोगों को समय का बंधन ज्यादा पसंद नहीं होता है. इनके लिए शिक्षण कार्य,  एनजीओ आदि से जुड़े कार्य आदि अच्छे होते हैं. वैसे इन्हें जिस किसी भी क्षेत्र में काम में लगा दिया जाए, ये उसमें दक्ष हो जाते हैं. इनके लिए विज्ञान, कृषि, भूगोल से जुड़े क्षेत्र भी उपयुक्त होते हैं.

शनिवार को जन्म लेने वालों के प्रेम संबंध

शनिवार को जन्म लेने वाले लोग प्रेम संबंधों में ज्यादा शामिल नहीं होते हैं, लेकिन लव लाइफ के प्रति काफी सीरियस होते हैं. ये काफी इमोशनल होते हैं और यही कारण है कि पार्टनर को कभी भी तनाव में नहीं देख सकते हैं. हालांकि, कई बार इनका पार्टनर इनपर अनरोमांटिक होने का आरोप लगा सकता है, क्योंकि ये लोग काफी गंभीर किस्म के होते हैं. कई बार ज्यादा नहीं बोलने के कारण भी इन्हें गलत समझ लिया जाता है.

शनिवार को जन्म लेने वालों का स्वास्थ्य

शनिवार को जन्म लेने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होती है. इन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इन्हें नस और हड्डी से जुड़े रोग, जोड़ों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, आंखों की परेशानी, कमर या पीठ दर्द की परेशानी हो सकती है.

शनिवार को जन्म लेने वालों की खामियां

शनिवार को जन्म लेने वाले लोग मेहनती तो होते हैं, लेकिन किसी माहौल में खुद को जल्द नहीं ढाल पाते हैं. इन्हें ग्रुप में काम करना भी पसंद नहीं होता है. ये थोड़े धीमे भी होते हैं. अपने काम को बेहद धीमे-धीमे करते हैं, इसलिए कई बार लोगों के गुस्से का आसानी से शिकार हो जाते हैं.

शनिवार को जन्म लेने वालों की खास बातें

शनिवार को जन्म लेने वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. दान-पुण्य करने में भी ये पीछे नहीं रहते हैं. जीवन के शुरुआती दिनों में इन्हें थोड़ी परेशानी जरूर होती है, लेकिन बाद में इनका जीवन काफी खुशहाल रहता है.

शनिवार को जन्म लेने वालों के लिए उपाय

शनिवार को जन्म लेने वाले लोगों को संकटमोचक हनुमानजी की उपासना करनी चाहिए. शनिवार को शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)