Nakshatra Ashvini: ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र होते हैं. जिस तरह राशि और दिन का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव देखने को मिलता है, ठीक उसी तरह हम जिस नक्षत्र में जन्म लेते हैं, उसका भी प्रभाव हमारे स्वभाव और व्यक्तित्व पर पड़ता है. पौराणिक कथाओं के मुताबिक नक्षत्रों को राजा दक्ष की पुत्रियों की संज्ञा दी गई है. व्यक्ति जिस नक्षत्र में जन्म लेता है उस नक्षत्र का प्रभाव उसके जीवन पर देखने को मिलता है. वैदिक ज्योतिष में एक नक्षत्र (Nakshatra) को एक सितारा माना जाता है. ग्रह 9 ही हैं, ऐसे में 27 में से हर 3 नक्षत्रों का स्वामी एक ग्रह होता है. यहां हम बात करेंगे अश्विनी नक्षत्र की. जानिए जिनका जन्म अश्विनी नक्षत्र (Ashvini Nakshatra) में होता है उनका व्यक्तित्व कैसा होता है.
स्वतंत्र विचारों वाले और आधुनिक होते हैं
27 नक्षत्रों में अश्विनी नक्षत्र पहला नक्षत्र है. इसे सबसे प्रमुख नक्षत्र माना जाता है. अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर काफी सुंदर औऱ भाग्यशाली होते हैं. इतना ही नहीं उन्हें स्वतंत्र विचारों वाला माना जाता है. उनकी सोच भी काफी मॉडर्न होती है.
स्वामी ग्रह केतु का होता है जीवन पर प्रभाव
अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वालों के स्वामी ग्रह केतु (Ketu) होते हैं. अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले मेष राशि के होते हैं और इन लोगों पर राशि स्वामी मंगल और केतु का प्रभाव देखने को मिलता है. वैसे ये सुंदर और मजबूत शरीर वाले होते हैं, लेकिन कभी-कभी इन्हें एकांत में रहना अच्छा लगता है और अपनी योजनाओं को ये तब तक जाहिर नहीं होने देते हैं, जब तक इन्हें सफलता नहीं मिल जाती है.
हर काम को समय पर निपटाना होती है आदत
अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति में काफी उत्साह और ऊर्जा भी देखने को मिलती है और यही कारण है वे काफी एक्टिव होते हैं. हालांकि, ये काफी महत्वाकांक्षी भी होते हैं और इस कारण इन्हें संतुष्टि नहीं होती है और ये ज्यादा से ज्यादा हासिल करना चाहते हैं. ये हर काम को समय पर निपटाना चाहते हैं. ये थोड़े जिद्दी तो होते हैं, लेकिन इनका स्वभाव शांत होता है.
होते हैं बेहतर मित्र और अच्छे लाइफ पार्टनर
इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इनमें सभी लोगों के प्रति प्रेम और सद्भाव होता है. हालांकि इन्हें अपने काम में किसी का भी हस्तक्षेप करना पसंद नहीं होता है. अश्विनी नक्षत्र वाले एक बेहतर मित्र और अच्छे लाइफ पार्टनर (Life Partner) साबित होते हैं. अपने जीवनसाथी की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं और उनपर अपनी बातों को नहीं थोपते हैं. अपने परिवार के प्रति समर्पित रहते हैं और उन्हें हर सुख-सुविधा देने का प्रयास करते हैं.
होते हैं जिंदादिल और खुशमिजाज
अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले जिंदादिल और खुशमिजाज प्रवृत्ति के होते हैं. ये काफी निडर और साहती होते हैं और इनकी नेतृत्व क्षमता भी गजब की होती है. ये दान-पुण्य करने में भी आगे होते हैं.
अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की नकारात्मक बातें
- ये लोग अत्यधिक जिद्दी होते हैं.
- जल्दी क्रोध में आ जाते हैं और तनाव को बर्दाश्त नहीं करते हैं.
- कभी अचानक बहुत प्रसन्न हो जाते हैं, तो कभी अचानक से बेहदी दु:खी हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)