
Paush Amavasya 2025 Date: हिन्दू धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन स्नान, दान, तर्पण और जप का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि अमावस्या पर पितर धरती पर आते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. साल का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने में पौष अमावस्या मनाई जाती है. आइए जानते हैं पौष अमावस्या कब मनाई जाएगी, इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
यह भी पढ़ें: मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? ज्योतिर्विद से जानिए
19 या 20 दिसंबर कब है पौष अमावस्या? (Paush Amavasya 2025 Date)
पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या तिथि की शुरुआत 19 दिसंबर को सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 20 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर होगा. उदयातिथि को देखते हुए पौष अमावस्या इस साल 19 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान-दान करना बहुत शुभ रहेगा.
शुभ मुहूर्त (Paush Amavasya 2025 Shubh Muhurat)
पौष अमावस्या का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:19 बजे से 6:14 बजे तक रहेगा. इस समय स्नान करना आपके लिए शुभ रहेगा. इसके बाद अपनी श्रद्धा अनुसार जरूरतमंद लोगों को दान कर सकते हैं.
दान करें और भोजन खिलाएं
पौष अमावस्या के दिन आप जरूरतमंद लोगों को काले तिल, गुड़, कंबल, काले चने और लोहे की चीजें दान कर सकते हैं. इसके अलावा श्रद्धा और क्षमता अनुसार ब्राह्मण भोज कराना भी शुभ माना जाता है. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.