• होम
  • ज्योतिष
  • Panchgrahi Yog 2026: पहले ही महीने में पंचग्रही योग का प्रभाव, 12 राशियों पर ऐसा रहेगा असर, जानें किसके लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ

Panchgrahi Yog 2026: पहले ही महीने में पंचग्रही योग का प्रभाव, 12 राशियों पर ऐसा रहेगा असर, जानें किसके लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ

साल 2026 की शुरुआत पंचग्रही योग के साथ हो रही है, जिसमें धनु राशि में चार ग्रह और मिथुन में वक्री गुरु खास असर डालेंगे. यह योग कई राशियों के लिए पैसा, करियर और रिश्तों में नए मौके लेकर आ सकता है, जबकि कुछ को संभलकर फैसले लेने की जरूरत होगी.

Written by Updated : January 07, 2026 9:09 PM IST
Panchgrahi Yog 2026: पहले ही महीने में पंचग्रही योग का प्रभाव, 12 राशियों पर ऐसा रहेगा असर, जानें किसके लिए है शुभ और किसके लिए अशुभ
पंचग्रही योग 2026
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Panchgrahi Yog Effect in 2026: साल 2026 की शुरुआत ज्योतिष के लिहाज से काफी खास मानी जा रही है. नए साल के पहले ही दिन से धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ मौजूद हैं. वहीं, मिथुन राशि में गुरु वक्री अवस्था में होकर इन चारों ग्रहों पर सीधा प्रभाव डालेंगे. यह स्थिति पंचग्रही योग जैसी मानी जाती है, जिसे काफी असरदार माना गया है. ऐसे योग आमतौर पर जिंदगी में बदलाव, नए मौके और अचानक फैसलों का संकेत देते हैं. जनवरी महीने में ज्यादातर ग्रह मकर राशि में भी रहेंगे, जिससे कई राशियों के लिए साल की शुरुआत ही दिशा तय कर सकती है. जानिए 12 राशियों पर इसका असर..

यह भी पढ़ें: Shukra Gochar 2026: शुक्र के मकर राशि में जाते ही किन रााशियों के आएंगे अच्छे दिन? पढ़ें पूरा भाग्यफल 

1. मेष (Aries)

मेष राशि वालों के लिए 2026 की शुरुआत अच्छे संकेत लेकर आई है. पैसों से जुड़ा फायदा हो सकता है और घर में किसी शुभ काम की चर्चा भी शुरू हो सकती है. कामकाज में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और जो लोग बदलाव की सोच रहे हैं, उनके लिए समय सही रहेगा.

2. वृष (Taurus)

वृष राशि के लोगों पर काम का दबाव थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. नए प्रोजेक्ट या नए काम में पैसा लगाने का मन बनेगा. सोच-समझकर फैसला लिया जाए तो यह साल आगे चलकर अच्छा रिटर्न दे सकता है.

3. मिथुन (Gemini)

मिथुन राशि के लिए यह समय नए लोगों से जुड़ने और रिश्ते मजबूत करने का है. पढ़ाई कर रहे छात्रों को खास सफलता मिल सकती है. घर में बच्चों या संतान से जुड़ा कोई शुभ अवसर भी बन सकता है.

4. कर्क (Cancer)

कर्क राशि वालों को आमदनी के साथ-साथ खर्च भी ज्यादा महसूस हो सकता है. हालांकि, अगर आप मेहनत से पीछे नहीं हटे तो फायदा जरूर मिलेगा. यह समय धैर्य रखने और प्लानिंग के साथ चलने का है.

5. सिंह (Leo)

सिंह राशि के लोगों के लिए घर-परिवार में खुशी का माहौल बन सकता है। आमदनी के नए रास्ते खुल सकते हैं, लेकिन कुछ काम अधूरे भी रह सकते हैं। ऐसे में जल्दबाजी से बचना जरूरी होगा।

6. कन्या (Virgo)

कन्या राशि वालों के लिए संपत्ति या किसी कीमती चीज की खरीदारी के योग बन रहे हैं. परिवार में किसी शुभ काम की तैयारी हो सकती है और अपनों का पूरा साथ मिलेगा.

7. तुला (Libra)

तुला राशि के जातकों को घर और ऑफिस दोनों जगह सम्मान मिल सकता है. रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे और आर्थिक स्थिति में भी सुधार दिखेगा. यह समय कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाला रहेगा.

8. वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. घर और काम दोनों जगह माहौल अच्छा रहेगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी और पैसों से जुड़ा फायदा भी मिल सकता है.

9. धनु (Sagittarius)

धनु राशि के लोगों की मैरिड लाइफ अच्छी रहने वाली है. पुराने विवाद खत्म हो सकते हैं. कुछ मामलों में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है. विरोधियों पर आपकी पकड़ मजबूत रहेगी.

10. मकर (Capricorn)

मकर राशि वालों को थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है. अचानक पैसा मिलने के योग हैं, लेकिन खर्च या नुकसान की संभावना भी रहेगी. सेहत का ध्यान रखें और कामकाज में बदलाव के लिए खुद को तैयार रखें.

11. कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि वालों को संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पुरानी परेशानी का हल निकलेगा और तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं. घर में शुभ काम की चर्चा भी हो सकती है.

12. मीन (Pisces)

मीन राशि के लिए नया साल भाग्य का साथ लेकर आया है. चल-अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है और इनकम के नए सोर्स बन सकते हैं. जिन लोगों ने लंबे समय से मेहनत की है, उन्हें इसका अच्छा रिजल्ट मिल सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.