• होम
  • ज्योतिष
  • न्यूमरोलॉजी के अनुसार किस मूलांक को पहनना चाहिए काला धागा, किसके लिए नहीं है सही? यहां जानिए

न्यूमरोलॉजी के अनुसार किस मूलांक को पहनना चाहिए काला धागा, किसके लिए नहीं है सही? यहां जानिए

न्यूमरोलॉजी के अनुसार, कुछ मूलांक के लिए काला धागा शुभ माना जाता है. ये ग्रोथ, प्रोटेक्शन और एक्स्ट्रा लक देता है. वहीं, कुछ मूलांक वालों को इसे पहनने से बचने की सलाह भी दी जाती है.

Written by Updated : December 29, 2025 7:54 AM IST
न्यूमरोलॉजी के अनुसार किस मूलांक को पहनना चाहिए काला धागा, किसके लिए नहीं है सही? यहां जानिए
किस मूलांक को पहनना चाहिए काला धागा?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Black Thread & Numerology: आजकल काला धागा पहनने का ट्रेंड सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि कई लोग इसे न्यूमरोलॉजी और ज्योतिषीय एनर्जी से जोड़कर भी देखते हैं. ऐसा माना जाता है कि सही मूलांक के अनुसार काला धागा (Kala Dhaga Kaun Pahan Sakta Hai) पहनने से निगेटिव एनर्जी से सुरक्षा, लक बढ़ने और प्रोग्रेस में मदद मिल सकती है. हालांकि हर मूलांक के लिए इसका प्रभाव एक सा नहीं माना गया है. कुछ मूलांक (Kala Dhaga According To Moolank) ऐसे भी हैं जिनके लिए काला धागा बांधना शुभ नहीं होता है. एस्ट्रोलॉजर निधि जैन की इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार जानते हैं किन मूलांकों के लिए काला धागा शुभ माना गया है और किस मूलांक को इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

मूलांक 1 – सूर्य: ग्रोथ और प्रॉस्पेरिटी 

मूलांक 1 के जातकों पर सूर्य की एनर्जी मानी जाती है. इनके लिए आत्मविश्वास, नेतृत्व और सफलता जीवन के अहम हिस्से होते हैं. काला धागा इन लोगों के लिए ग्राउंडिंग का काम करता है और अनचाही रुकावटों से बचाने में मददगार माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इससे करियर ग्रोथ और प्रोस्पेरिटी के अवसर मजबूत होते हैं. नियमित रूप से दाहिने हाथ या एड़ी में बंधा काला धागा शुभ प्रभाव दे सकता है.

मूलांक 2 – चंद्रमा: नजर दोष से सुरक्षा

मूलांक 2 वाले इमोशन, संवेदनशील और इंट्यूटिव नेचर के होते हैं. इनके लिए काला धागा विशेष रूप से नजरदोष और निगेटिव वाइब्स से सुरक्षा के रूप में माना जाता है. ये मानसिक स्थिरता और भावनात्मक बैलेंस बनाए रखने में सहायक माना जाता है. जिन लोगों पर जल्दी नजर लगती है. उनके लिए ये उपाय कारगर माना जाता है.

मूलांक 3 – काला धागा पहनना है शुभ

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए काला धागा पहनना काफी लाभदायक माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि इससे जीवन में आने वाली अनावश्यक बाधाएं कम होती हैं और डिसिजन मेकिंग बेहतर होती है. न्यूमरोलॉजी के अनुसार ये धागा इनकी आध्यात्मिक एवं सामाजिक एनर्जी को बैलेंस करता है. साथ ही आत्मविश्वास और सौभाग्य बढ़ाने में मदद करता है.

मूलांक 8 – शनि: एक्स्ट्रा लक और प्रोटेक्शन

मूलांक 8 वाले लोग शनि ग्रह से प्रभावित माने जाते हैं. इनके लिए काला धागा एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन और गुड लक बूस्टर की तरह काम करता है. ये कर्म, मेहनत और संघर्ष में संतुलन लाने में सहायक माना जाता है. कई ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार ये धागा नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकता है.

कौन-सा मूलांक काला धागा पहनने से बचें?

न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 4 वालों को काला धागा पहनने से सामान्यतः बचने की सलाह दी जाती है. माना जाता है कि ये राहु की एनर्जी से टकराव पैदा कर सकता है. जिससे मानसिक बेचैनी या अनचाही परिस्थितियां बढ़ सकती हैं. यदि मूलांक 4 वाले काला धागा पहनना चाहें तो पहले किसी विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लेना बेहतर माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)