
Chandra Gochar 2025: शारदीय नवरात्र 2025 के खत्म होने से पहले ग्रहों के कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दौरान ग्रहों का राशि और नक्षत्र परिवर्चन भी हो रहा है. इस क्रम में नवरात्र की सप्तमी तिथि यानी 29 सितंबर को चंद्रमा ने अपना राशि परिवर्तन किया है. चंद्रमा ने 29 सितंबर की देर रात 3.54 बजे वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में जाने से 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे. चंद्रदेव 1 अक्टूबर तक इसी राशि में गोचर करेंगे और फिर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. चंद्रमा के इस राशि परिवर्तन का राशि चक्र की सभी राशि पर प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए चंद्रमा का यह गोचर शुभ फलदायी रहेगा. गोचर की यह अवधि मेष जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए बेहतर साभित होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए चंद्रमा का यह गोचर अच्छा रहेगा. रिश्तों में मधुरता आएगी. आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. अविवाहितों के विवाह के योग भी बन सकते हैं. बिजनेस में नई डील मिलेगी. नए प्रोजेक्ट से लाभ होगा. इस दौरान आपको सेहत का ध्यान रखना होगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों को चंद्रमा के गोचर से काफी लाभ होगा. आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. इस दौरान आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. इस अवधि में आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे. प्रेम संबंधों में रोमांस रहेगा. इस अवधि में आर्थिक लाभ होगा. निवेश से भी लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मकता बेहतर रहेगा, जिससे आपको लाभ हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों को गोचर की इस अवधि में लाभ हो सकता है. अभी आपमें रचनात्मकता भी देखने को मिलेगी. घर-परिवार के लोगों के साथ मुलाकात हो सकती है. संतान की ओर से भी आपको अच्छी खबर मिल सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले लोगों के लिए चंद्रमा का यह गोचर सकारात्मक रहेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. पारिवारिक संबंध भी बेहतर रहेंगे. बिजनेस में नए वर्क ऑर्डर मिलेंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इस दौरान आपको शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. अभी आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आपको लाभ होगा.
वृश्चिक राशि
चंद्रमा के राशि परिवर्तन का वृश्चिक राशि वाले लोगों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. रिश्तों के लिहाज से समय अच्छा रहेगा. किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. करियर भी अच्छा चलेगा. सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन नकारात्मकता से दूर रहने का प्रयास करें.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को इस अवधि में काफी लाभ होगा. रिश्तों में गंभीरता आएगी. अभी आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ होगा. व्यापार भी अच्छा चलेगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों को इस दौरान थोड़ा सावधानी बरतनी होगी. रिश्ते मिलेजुले रहेंगे. हालांकि, अभी आपको अपनी आर्थिक स्थिति का ध्यान रखना होगा. खर्च भी बढ़ सकते हैं. आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए भी चंद्रमा के गोचर की यह अवधि अच्छी रहेगी. जातक के जीवन में समृद्धि आएगी. उसे हर सुख-सुविधा मिलेगी. घर में मांगलिक कार्य होंगे. आपका फंसा हुआ धन अभी मिल सकता है. कारोबार का विस्तार होगा. तनाव भी दूर होगा.
मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. चंद्रमा के गोचर के प्रभाव से आपको भाग्य का साथ मिलेगा. प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपको पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. इस दौरान आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)