
Budh Gochar 2026 Rashifal: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. जनवरी में ही बुध ग्रह का पहला बड़ा गोचर होने जा रहा है, जो कई राशियों के लिए नए मौके लेकर आएगा, तो कुछ के लिए सावधानी का संकेत भी देगा. 17 जनवरी की सुबह 10:10 बजे बुध देव शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में बुध को बुद्धि, बातचीत, व्यापार, गणना और समझदारी का कारक माना जाता है, जबकि शनि कर्म, अनुशासन और मेहनत का प्रतीक है. ऐसे में जब बुध शनि की राशि में आते हैं, तो सोच-समझकर फैसले लेना बेहद जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं बुध मकर गोचर 2026 का आपकी राशि पर क्या असर होने वाला है.
यह भी पढ़ें: शनि-शुक्र बनाएंगे दुर्लभ योग, मेष समेत इन 3 राशियों बदल सकता है भाग्य, जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा
1. मेष राशि
बुध आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. नौकरी में मान-सम्मान बढ़ सकता है और पैसों का भी फायदा हो सकता है. सेहत भी ठीक रहने वाली है. काम में फोकस बनाए रखें, फायदा मिल सकता है.
2. वृषभ राशि
बुध आपके नौवें भाव में रहेंगे. बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं. लोगों से बातचीत बेहतर होगी और रुके काम आगे बढ़ेंगे. ज्योतिष के अनुसार, यह बड़े फैसले लेने का सही समय है.
3. मिथुन राशि
बुध का गोचर आपके आठवें भाव में होगा. काम में रुकावट आ सकती है. रिश्तों में गलतफहमी और मन थोड़ा बेचैन रह सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतकर ही इस समय चलना ठीक रहेगा.जल्दबाजी से बचें, किसी भी काम को करने में धैर्य रखें.
4. कर्क राशि
बुध आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे. इससे खर्च बढ़ सकता है और कमाई अपेक्षा से कम रह सकती है. रिश्तों और नौकरी दोनों में सतर्कता जरूरी है. ज्योतिष के अनुसार, किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.
5. सिंह राशि
बुध आपके छठे भाव में रहेंगे. मेहनत का फल जरूर मिलेगा, लेकिन थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. ज्योतिष में सलाह दी गई है कि इस समय हार न माने और लगातार प्रयास करते रहें.
6. कन्या राशि
यह गोचर आपके लिए खास शुभ है. बुध आपके पांचवें भाव में होंगे. बिजनेस और पढ़ाई दोनों में फायदा मिल सकता है. कोई नया काम शुरू करने के योग बन रहे हैं. सोच-समझकर उठाया गया कदम बड़ा लाभ दे सकता है.
7. तुला राशि
बुध आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान घर-परिवार से जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. काम और परिवार दोनों का साथ मिलेगा. ज्योतिष में सलाह दी गई है कि इस समय अपने रिश्तों को समय दें.
8. वृश्चिक राशि
इस गोचर के साथ ही बुध आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा, लिंदगी में पॉजिटिव बदलाव हो सकते हैं. ज्योषिचार्यों के अनुसार, इस समय पार्टनरशिप में सावधानी रखें.
9. धनु राशि
बुध आपके दूसरे भाव में रहेंगे. इससे तनाव बढ़ सकता है और परिवार में बहस की स्थिति बन सकती है. इस समय किसी भी तरह की यात्रा टालना बेहतर रहेगा. अपनी णी पर नियंत्रण रखें. कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह सोचें.
10. मकर राशि
यह गोचर सबसे ज्यादा शुभ मकर वालों के लिए है. बुध आपके लग्न भाव में रहेंगे. आपको किस्मत का साथ मिलेगा, कामयाबी से मन प्रसन्न रहेगा. इस समय नए काम की शुरुआत कर सकते हैं.
11. कुंभ राशि
बुध आपके बारहवें भाव में गोचर करेंगे. जिसका नतीजा सामान्य रहने वाला है. यह समय पढ़ाई और कॉम्पटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छा है. उन्हें सफलता मिल सकती है. इस समय खर्चों पर नजर और कंट्रोल रखें.
12. मीन राशि
बुध आपके ग्यारहवें भाव में होंगे. इससे पैसों में प्रॉफिट मिल सकता है, तरक्की और शुभ समाचार मिलने के पूरे योग हैं. लव लाइफ भी शानदार रहने वाली है. ज्योतिष के अनुसार, मीन राशि के जातकों को इस मौके का पूरा फायदा उठना चाहिए.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.