• होम
  • ज्योतिष
  • बुध मीन राशि में हो रहे हैं मार्गी, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव

बुध मीन राशि में हो रहे हैं मार्गी, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव

मार्गी बुध 5 मई तक मीन राशि में रहेंगे और 6 मई से वे मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में बुध की मार्गी यानी सीधी चाल का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.

Edited by Updated : April 14, 2025 6:17 AM IST
बुध मीन राशि में हो रहे हैं मार्गी, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव
मिथुन राशि वालों बुध के मिले-जुले प्रभाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपमें लालच देखने को मिल सकता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Planet Transit 2025 : बुध अभी मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. बुध का यह गोचर पिछले 27 फरवरी को शुरू हुआ था. इस बीच 15 मार्च 2025 को बुध ने वक्री चाल शुरू कर दी थी. 7 अप्रैल 2025 को बुध मीन राशि में शाम 4.36 मिनट पर मार्गी हो गए हैं. मार्गी बुध 5 मई तक मीन राशि में रहेंगे और 6 मई से वे मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान में बुध की मार्गी यानी सीधी चाल का सभी राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि, इसके कुछ अशुभ प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इस स्थिति में आम तौर पर बुध का प्रभाव शुभ ही होता है. बुध को बुद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है. ऐसे में बुध की इस गति का आपके करियर पर भी बेहतर प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं, मार्गी बुध का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव होगा.

बुध के मार्गी होने पर राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव 

मेष राशि

बुध के इस गोचर का आपके रिश्तों पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. आपके रिश्ते बेहतर होंगे और उसमें मजबूती आएगी. हालांकि इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. ऐसे में आपको आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए बुध की यह चाल काफी लाभकारी साबित होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. अपनी मेहनत के बल पर आपको लाभ होगा. नौकरी और व्यापार भी अच्छा चलेगा. बच्चों की पढ़ाई भी अच्छी चलेगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों बुध के मिले-जुले प्रभाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान आपमें लालच देखने को मिल सकता है. आपको अपने पिता की सेहत का भी ध्यान रखना होगा. इस अवधि में आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी.

कर्क राशि

आप अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ सकेंगे. अभी आपको अपने भाग्य का साथ भी नहीं मिलेगा. इस दौरान किसी से भी कोई वादा खिलाफी न करें. काम में नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि

बुध के गोचर की इस स्थिति में आपकी सेहत अच्छी रहेगी. कोई बड़ी शारीरिक समस्या भी नजर नहीं आती. इस दौरान आपको आर्थिक लाभ तो होगा, लेकिन मानसिक तनाव भी हो सकता है.

कन्या राशि

बुध की यह स्थिति आपके रिश्ते के लिए बेहतर साबित होगी. लाइफ पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बेहतर होगा. हालांकि, आर्थिक मामलों में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. वैसे व्यापार अच्छा चलेगा.

तुला राशि

बुध का प्रभाव आपकी वाणी पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान आपको धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत होगी. इस अवधि में आपको अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के मौके भी मिलेंगे. हालांकि, काम को लेकर उत्साह बनाए रखना होगा.

वृश्चिक राशि

बुध के प्रभाव से समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी और संतान के साथ भी आपके रिश्ते बेहतर होंगे. रिश्तों में रोमांस नजर आएगा. अपने काम में किसी तरह की जल्दबाजी न करें. इस अवधि में यात्रा भी हो सकती है.

धनु राशि

बुध की चाल का प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति कुछ खास बेहतर नहीं होगी. हालांकि आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. आपको यात्रा करने से भी बचने की जरूरत है.

मकर राशि

बुध की यह स्थिति आपके लिए अच्छी रहेगी. ग्रह के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. अपनी मेहनत के बल पर आपको लाभ होगा. भाई-बहनों से पूरा सहयोग मिलेगा और उनके साथ रिश्ते बेहतर होंगे.

कुंभ राशि

इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. व्यापार करने वालों को भी लाभ होगा. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी. अभी आपकी बातचीत की शैली भी बेहतर होगी, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा.

मीन राशि

बुध के गोचर की इस अवधि में आपकी आय जबरदस्त होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होने के कारण आपकी जीवनशैली भी अच्छी बनेगी. आप अपनी वाणी से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे. परिवार से जुड़े लोगों का भी सहयोग मिलेगा.