
Kark rashi gochar 2025 : लाल ग्रह मंगल को ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. पिछले फरवरी माह में मिथुन राशि में मार्गी मंगल 3 मार्च की देर रात 1.56 बजे कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं. कर्क राशि में मंगल 7 जून 2025 तक रहेंगे. मंगल को युद्ध और क्रोध का भी कारक माना जाता है. ऐसे में गोचर की इस अवधि में मंगल के नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. मंगल के इस गोचर का राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं, मंगल के कर्क राशि में गोचर का आपकी राशि पर कैसा प्रभाव देखने को मिलेगा.
मेष राशि
मंगल का कर्क राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए चौथे भाव में हो रहा है. इस भाव में मंगल को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में मंगल के गोचर की इस अवधि में आपको घर और परिवार से जुड़े मामलों में सावधानी बरतनी होगी. सेहत का भी ध्यान रखने की जरूरत है.
वृषभ राशि
मंगल का यह गोचर वृषभ राशि वालों के लिए उनके तीसरे भाव में हो रहा है. इस भाव में वे नीच के माने जाते हैं. इस कारण जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करना होगा. आर्थिक लाभ भी हो सकता है.
मिथुन राशि
मंगल अभी आपके धन भाव में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है. धन खर्च भी हो सकता है. हालांकि, आपको बेकार के खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है. आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
कर्क राशि
आपकी कुंडली के पांचवें और दसवें भाव के स्वामी मंगल आपके लिए अच्छे साबित होंगे. हालांकि, नीच का होने के कारण परिणाम विपरीत भी हो सकता है. गोचर के कारण रक्त से जुड़ी समस्या हो सकती है. वैवाहिक जीवन में संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास करें.
सिंह राशि
मंगल का कर्क राशि में गोचर सिंह राशि वालों के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन अभी वे आपके 12वें भाव में नीच के हो रहे हैं, जो अच्छा नहीं है. इस स्थिति में आपको नुकसान हो सकता है. नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. इस भाव में मंगल के अच्छे और बुरे परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए मंगल अभी लाभ भाव में गोचर कर रहे हैं. हालांकि, नीच अवस्था में होने के कारण परिणाम ज्यादा अच्छा नहीं होगा. अगर ग्रह अनुकूल स्थिति में हो, तो आर्थिक लाभ हो सकता है. बिजनेस कर रहे लोगों को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे.
तुला राशि
मंगल का यह गोचर तुला राशि वालों के लिए दसवें भाव में हो रहा है. इस भाव में वे नीच के होंगे. इसके परिणाम बेहतर तो नहीं होते, लेकिन मंगल के मजबूत होने के कारण आपको अपनी मेहनत का लाभ मिल सकता है. इस अवधि में कोई नई शुरुआत न करें.
वृश्चिक राशि
मंगल का यह गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल कहा जा सकता है. हालांकि, आपको सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. काम ठीक से करने में भी समस्या हो सकती है.आर्थिक लेन-देन और संतान से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत हो सकती है. पढ़ाई, प्रेम संबंध और सेहत से जुड़े मामलों में आपको सावधानी रखने की जरूरत होगी. खानपान का ध्यान रखें. घर- परिवार से जुड़े मामलों पर ध्यान दें.
मकर राशि
वैवाहिक जीवन में परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी की सेहत भी कमजोर हो सकती है. आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा. इस अवधि में आर्थिक लेनदेन से बचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. हालांकि, इस भाव में मंगल नीच के हों, तो विपरित परिणाम हो सकते हैं. अभी आपको अति आत्मविश्वास और अनावश्यक विवाद से बचने की जरूरत है.
मीन राशि
मंगल के इस गोचर का कुंभ राशि वालों पर प्रतिकूल परिणाम हो सकता है. सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. खानपान पर ध्यान दें. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा. संतान के साथ रिश्तों का भी ध्यान रखें.