• होम
  • ज्योतिष
  • मंगल का कुंडली के दसवें भाव में कुछ इस तरह का होता है प्रभाव, जानिए कैसे होते हैं इस भाव के लोग

मंगल का कुंडली के दसवें भाव में कुछ इस तरह का होता है प्रभाव, जानिए कैसे होते हैं इस भाव के लोग

इस भाव में मंगल (Mars) करियर और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं. इन्हें खुद पर पूरा विश्वास होता है और ये जिस काम को शुरू करते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं.

Edited by Updated : August 24, 2024 7:32 AM IST
मंगल का कुंडली के दसवें भाव में कुछ इस तरह का होता है प्रभाव, जानिए कैसे होते हैं इस भाव के लोग
मंगल के प्रभाव से व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Mars Effects: कुंडली के दसवें भाव में मंगल का व्यक्ति के जीवन पर कई तरह से प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस भाव में मंगल व्यक्ति को आर्थिक रूप से बेहतर बनाता है और उसे काफी प्रसिद्धि मिलती है. दसवें भाव में मंगल मान-सम्मान, विश्वसनीयता, महत्वाकांक्षा सहित अन्य मामलों के कारक होते हैं. इस भाव में मंगल (Mars) करियर और व्यवसाय से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराते हैं. इन्हें खुद पर पूरा विश्वास होता है और ये जिस काम को शुरू करते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं. इनमें सफलता प्राप्त करने की जरबदस्त इच्छा होती है.

मंगल के सकारात्मक प्रभाव

मंगल के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो व्यक्ति की कामकाज में काफी रूचि देखने को मिलती है. ये काफी महत्वाकांक्षी और दृढ़ स्वभाव वाले होते हैं. मंगल के प्रभाव से ये अपने कार्य में सबसे आगे नजर आते हैं. ये लोग अपनी सफलताओं को भी दूसरों के साथ साझा करना पसंद करते हैं. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति समृद्ध होगा और उसके पास वाहन आदि की कमी नहीं होगी. इनकी नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है.

मंगल के नकारात्मक प्रभाव

दसवें भाव में मंगल के विपरीत प्रभाव की बात करें तो नीच का मंगल कई नकारात्मक प्रभाव प्रदान करते हैं. मंगल के नकारात्मक प्रभाव (Negative Effects) का असर मां के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है. आपके मां के स्वास्थ्य में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. मंगल को क्रूर ग्रह भी माना जाता है. ऐसे में मंगल दोष के प्रभाव से विवाह में भी कठिनाई आ सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

मंगल के प्रभाव से व्यक्ति अपने परिवार को काफी महत्व देता है. इनका वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है. हालांकि, ये विवाह तभी करना पसंद करते हैं जब परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम हो जाएं. ये कामकाज के साथ ही अपने रिश्तों के प्रति भी गंभीर होते हैं और अपने साथी से भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं. खास बात यह है कि वे अपने प्रियजनों के प्रति काफी सुरक्षात्मक होते हैं.

मंगल का करियर पर प्रभाव

मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को करियर में किसी तरह की परेशानी नहीं होती और वे आसानी से आगे बढ़ते रहते हैं. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति की इलेक्ट्रिकल सामानों के साथ ही उनके निर्माण के क्षेत्र में काम करने में भी मदद मिलती है. व्यक्ति को राजनीति से जुड़े फिल्ड में भी सक्सेस मिल सकती है. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करता है. मंगल इंजीनियरिंग और हथियार से जुड़े कार्यों में भी मदद करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)