• होम
  • ज्योतिष
  • मंगल का कुंडली के छठे भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें

मंगल का कुंडली के छठे भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें

इस भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि छठे भाव में मंगल के प्रभाव से आपके साथी का स्वभाव सौम्य और सहायक हो सकता है.

Edited by Updated : August 08, 2024 7:37 AM IST
मंगल का कुंडली के छठे भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें
छठा भाव काम, सेवा और घर का कारक माना जाता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के छठे भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति अनुशासनप्रिय होने के साथ ही काफी परिश्रमी भी होगा. छठा भाव काम, सेवा और घर का कारक माना जाता है. इस भाव से रोग, शत्रु और कर्ज के बारे में भी पता चलता है. इस भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक होता है और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाता है. इस कारण उसे कोई शारीरिक या स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है. कुल मिलाकर कहें तो इस भाव में मंगल को शुभ माना जाता है.

मंगल के सकारात्मक प्रभाव

मंगल के इस भाव में सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो इन्हें महिलाओं से लाभ की प्राप्ति होती है. ऐसे लोगों के शत्रु तो होते हैं, लेकिन मंगल के प्रभाव से शत्रु उनके सामने टिक नहीं पाते. ननिहाल से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है. ये लोग काफी चतुर और बुद्धिमान होते हैं. जीवन में इन्हें काफी धन की प्राप्ति होती है जिससे इन्हें आर्थिक कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

मंगल के नकारात्मक प्रभाव

इस भाव में मंगल के नकारात्मक प्रभाव की बात करें तो ये लोग जीवन में किसी के साथ कोई मजबूत या भावनात्मक संबंध नहीं बना सकेंगे. उन्हें रिश्तों को मजबूत बनाने पर ध्यान देने की जरूरत होगी. वैसे छठे भाव में स्थित मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. भाइयों के साथ भी कानूनी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. कई बार तनाव और सेक्स संबंधित समस्या भी हो सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

इस भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को वैवाहिक जीवन में परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि छठे भाव में मंगल के प्रभाव से आपके साथी का स्वभाव सौम्य और सहायक हो सकता है. कई बार भावनात्मक जुड़ाव की कमी होने के कारण जीवन में समस्या हो सकती है. रिश्तों में वफादारी की कमी के कारण भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत हो सकती है.

मंगल का करियर पर प्रभाव

छठे भाव में मंगल का आपके करियर पर बेहतर प्रभाव देखने को मिलता है. इन लोगों में नेतृत्व क्षमता और अधिकार जमाने की प्रवृत्ति भी देखने को मिलती है. ऐसे में इन लोगों में पुलिस अधिकारी बनने के योग दिखाई देते हैं. हालांकि, इस भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति जासूस भी हो सकता है. आपका करियर काफी अच्छा रहेगा, करियर में उन्नति होगी और धन की प्राप्ति होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)