• होम
  • ज्योतिष
  • मंगल का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें

मंगल का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें

कुंडली के सातवें भाव में मंगल आपके रिश्तों, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के साथ ही प्रेम संबंध, व्यापार और नौकरी आदि क्षेत्रों पर भी प्रभाव डालते हैं.

Edited by Updated : August 13, 2024 6:30 AM IST
मंगल का कुंडली के सातवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, यहां जानिए कुछ खास बातें
मंगल के प्रभाव से लोग सामाजिक, दृढ़ निश्चयी और महत्वाकांक्षी होते हैं.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: मंगल का कुंडली के हर भाव में अच्छा और बुरा प्रभाव देखने को मिलता है. अगर कुंडली के सातवें भाव की बात करें तो इस भाव में मंगल को अच्छा नहीं माना जाता है. मंगल के प्रभाव से रिश्तों में भी कड़वाहट आ सकती है. मंगल के प्रभाव से व्यवहार में चिड़चिड़ापन देखने को भी मिल सकता है. इस भाव में मंगल का स्वास्थ्य पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. मंगल वात रोग के साथ ही पेट से जुड़ी परेशानी दे सकते हैं. कुंडली के सातवें भाव में मंगल आपके रिश्तों, पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के साथ ही प्रेम संबंध, व्यापार और नौकरी आदि क्षेत्रों पर भी प्रभाव डालते हैं.

मंगल के सकारात्मक प्रभाव 

इस भाव में मंगल के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो ये दूसरों पर विश्वास करने वाले होते हैं. लोगों से प्रेमपूर्ण भावना से पेश आते हैं जिस कारण दूसरों के साथ इनके संबंध भी लंबे समय तक चलते हैं. ये एक अच्छे श्रोता भी हैं. ये दूसरों के साथ बहस करने से भी परहेज करते हैं. ऐसे लोग सामाजिक, दृढ़ निश्चयी और महत्वाकांक्षी होते हैं. कला और साहित्य के प्रति भी इनमें रुचि देखने को मिल सकती है.

मंगल के नकारात्मक प्रभाव

इस भाव में मंगल के नकारात्मक प्रभाव की बात करें तो व्यक्ति में काफी क्रोध देखने को मिलता है. ईर्ष्या की भावना भी उत्पन्न हो सकती है. रिश्तों में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इस भाव में मंगल अगर राहु या केतु के साथ युति में हों तो यह स्थिति ज्यादा परेशानीदायक हो सकती है. मंगल के प्रभाव से रक्त संबंधी समस्या और त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

सातवें भाव में मंगल वैवाहिक जीवन के लिए अच्छे नहीं माने जाते. इस भाव में मंगल के कारण विवाह में विलंब होता है. जीवनसाथी को भी तकलीफ हो सकती है. इतना ही नहीं जीवनसाथी के साथ आपका व्यवहार भी ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. यहां तक कि अलगाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. ऐसे में साथी के साथ समझदारी से पेश आने की जरूरत है.

मंगल का करियर पर प्रभाव

इस भाव में मंगल को आर्थिक लिहाज से भी सही नहीं माना जाता. व्यर्थ के कामों में धन का खर्च हो सकता है. आपको सफलता के लिए काफी मेहनत करनी होगी. सातवें भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को भी लाभ हो सकता है. इनका करियर इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में भी अच्छा रहेगा. मंगल के प्रभाव से करियर में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन सफलता भी आपके पास आएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)