Astrology: कुंडली के हर भाव की तरह नौवें भाव में भी मंगल का प्रभाव देखने को मिलता है. नौवें भाव में मंगल के प्रभाव से जमीन से जुड़े मामलों में सफलता हासिल होगी. खास बात यह है कि आपको घर से दूर जाने की जरूरत नहीं होगी और आपको जन्मस्थान पर ही कामयाबी मिल सकती है. ऐसे लोग कल्पनाशील और अच्छे लेखक हो सकते हैं. कुंडली के नौवें भाव में मंगल के प्रभाव (Mars Effects) से जीवन के 32वें साल में भाग्योदय होगा. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति खुले विचारों वाला और रचनात्मक हो सकता है. नौवें भाव में मंगल के प्रभाव से आपकी धार्मिक प्रवृत्ति, तीर्थ यात्रा, दान और मानसिक स्थिति आदि की जानकारी मिलती है.
मंगल के सकारात्मक प्रभाव
मंगल के सकारात्मक प्रभाव से आपको जीवन में कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. इस भाव में मंगल के प्रभाव से आप कोई नेता या बड़ा अधिकारी भी बन सकते हैं. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति उत्साही होने के साथ ही जीवन के प्रति भी ऊर्जावान होता है. ऐसे लोग सामाजिक किस्म के होते हैं और पारिवारिक सदस्यों के साथ घूमने में इन्हें मजा आता है.
मंगल के नकारात्मक प्रभाव
मंगल के नकारात्मक प्रभावों की बात करें तो आप में कुछ हद तक अहं देखने को मिल सकता है. आप में क्रोध भी देखने को मिल सकता है. आपके पिता और छोटे भाई के स्वभाव में भी रूखापन और क्रोध हो सकता है. मंगल के प्रभाव से जीवन में कुछ कानूनी अड़चनों का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे लोगों का स्वभाव थोड़ा सख्त होता है. इनका खुद पर नियंत्रण नहीं होता.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
नौवें भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति का पारिवारिक जीवन सामान्य होता है. आप अपने पार्टनर का विश्वास जीतने में सफल हो सकते हैं. आप अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न लगाएं. हो सकता है कि आपका पार्टनर आपकी इच्छा न पूरी कर पाए. इससे आपको तकलीफ होगी. नौवें भाव के प्रभाव से आप में चंचलता भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आप में बाहर फ्लर्ट करने की भी प्रवृत्ति हो सकती है.
मंगल का करियर पर प्रभाव
मंगल के करियर पर प्रभाव की बात करें तो आपको जीवन में बड़ी सफलता हासिल होगी. हालांकि, आपको मेहनत के मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन आप कोई बड़ा अधिकारी बन सकते हैं. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती है. नौवें भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति को बिजनेस में सफलता मिल सकती है. ऐसे लोग चिकित्सक हो सकते है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)