• होम
  • ज्योतिष
  • कुंडली के पांचवे भाव में कुछ इस तरह का होता है मंगल का प्रभाव, यहां जानिए खास बातें

कुंडली के पांचवे भाव में कुछ इस तरह का होता है मंगल का प्रभाव, यहां जानिए खास बातें

Mangal Effects: इस भाव में मंगल ग्रह बृहस्पति के साथ मिलकर गुरु-मंगल योग भी बनाते हैं. इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है.

Written by Updated : August 07, 2024 7:19 AM IST
कुंडली के पांचवे भाव में कुछ इस तरह का होता है मंगल का प्रभाव, यहां जानिए खास बातें
मंगल के प्रभाव से व्यक्ति आक्रामक और लापरवाह भी हो सकता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के पांचवें भाव में मंगल का आपके जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव देखने को मिलता है. इस भाव में मंगल के प्रभाव से व्यक्ति में आक्रामकता देखने को मिलती है. हालांकि पांचवें भाव में मंगल का प्रभाव (Mars Effects) व्यक्ति की बुद्धि और कौशल पर भी देखने को मिलता है. इस भाव में मंगल के प्रभाव से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की भी प्राप्ति होती है. इस भाव में मंगल सफलता भी दिलाता है. इस भाव में मंगल ग्रह बृहस्पति के साथ मिलकर गुरु-मंगल योग भी बनाते हैं. इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है.

मंगल के सकारात्मक प्रभाव

पांचवें भाव में मंगल के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो व्यक्ति में धार्मिक प्रवृत्ति देखने को मिलती है और उसमें नैतिकता भी होती है. परिवार और बड़ों के प्रति इनमें सम्मान का भाव भी देखने को मिलता है. इनकी एक खास बात यह होती है कि ये कभी भी पिछली बातों के बारे में नहीं सोचते हैं. वे अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं. जीवन के प्रति भी इनमें खास दृष्टिकोण होता है. इन्हें अचानक धन और ज्ञान की भी प्राप्ति हो सकती है.

मंगल के नकारात्मक प्रभाव

मंगल के प्रभाव से सट्टा मार्केट में घाटा भी उठाना पड़ सकता है. इस कारण कई बार तनाव भी हो सकता है. मंगल के प्रभाव से पेट की तकलीफ या कब्ज की समस्या हो सकती है. कई बार अनैतिकता के कारण बदनामी भी हो सकती है. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति आक्रामक और लापरवाह भी हो सकता है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

पांचवें भाव में मंगल का प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर भी देखने को मिलता है. ये लोग ज्यादातर अकेले रहना ही पसंद करते हैं. अगर इस भाव में मंगल किसी शुभ ग्रह के साथ हों तो व्यक्ति आकर्षक और लोकप्रिय बनता है. ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन रोमांटिक होता है. दांपत्य जीवन के मामले में ये भाग्यशाली होते हैं और बच्चों का भी सुख मिलता है. प्रेम संबंधों के मामले में भी ये काफी गंभीर होते हैं. हालांकि, मंगल के प्रतिकूल प्रभाव के कारण कभी-कभी दोनों के रास्ते भी अलग हो सकते हैं. ऐसे में आपको प्रेम संबंधों में सावधान रहने की सलाह दी जाती है.

मंगल का करियर पर प्रभाव

इस भाव में मंगल का आपके करियर पर भी प्रभाव देखने को मिलता है. इनकी कॉरपोरेट मार्केटिंग के साथ ही प्रशासनिक विभागों में भी रुचि देखने को मिलती है. व्यक्ति को अच्छी नौकरी मिल सकती है. राजनीति में भी इनका करियर देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं शेयर मार्केट से भी इन्हें इच्छी इनकम होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)