• होम
  • ज्योतिष
  • Tuesday upay : मंगलवार के दिन करें यह उपाय, सुख शांति और समृद्धि से संपन्न रहेगा घर

Tuesday upay : मंगलवार के दिन करें यह उपाय, सुख शांति और समृद्धि से संपन्न रहेगा घर

Hanuman puja tips : आज हम आपको यहां पर मंगलवार के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए जिससे बजरंगबली का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे उसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

Written by , Edited by Updated : April 25, 2023 7:23 AM IST
Tuesday upay : मंगलवार के दिन करें यह उपाय, सुख शांति और समृद्धि से संपन्न रहेगा घर
Arti में शंखनाद और घंटी का इस्तेमाल जरूर करें, तभी आरती पूर्ण मानी जाती है. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Mangalwar upay : हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवी देवता के नाम होता है जैसे सोमवार शंकर जी, बुधवार को गणपति जी, गुरुवार को विष्णु भगवान, शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, शनिवार को शनि देव की और मंगलवार को पवनसुत हनुमान की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर मंगलवार के दिन क्या क्या उपाय करने चाहिए जिससे देवी लक्ष्मी की और बजरंगबली का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे उसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

मंगलवार के उपाय | Mangalwar ke upay kya hain

- मंगलवार को प्रभु हनुमान (Hanuman ke puja kaise karein) की पूजा और आरती शाम के समय करनी चाहिए. अगर नियमित इनको जपें तो घर की सुख शांति बनी रहती है. वाद विवाद नहीं होता है. संबंध मधुर होते हैं. 

- वहीं, हनुमान जी की आरती करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आरती की थाली घुमाते समय चरणों में 4 बार, नाभि में 2 बार, मुख की तरफ 1 बार और सिर से लेकर चरणों तक 7 बार. आर्थात 14 फेरे होने चाहिए आरती के. ये सिर्फ बजरंगबली के लिए ही नहीं है बल्कि सभी देवी-देवताओं के लिए नियम है.

- आरती सप्तमुखी और पंचमुखी होनी चाहिए. इसके अलावा आरती में शंखनाद और घंटी का इस्तेमाल जरूर करें. तभी आरती पूर्ण मानी जाती है. 

हनुमान मंत्र

  • - ॐ हं हनुमते नम:
  • ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट् 
  • ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा।' 
  • ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।' 
  • ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा
  •  ॐ नमो भगवते हनुमते नम:'
  • दुर्गम काज जगत के जेते,
  • सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।
  • और मनोरथ जो कोई लावै,
  • सोई अमित जीवन फल पावै
  • अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता,
  • अस बर दीन जानकी माता।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार