• होम
  • ज्योतिष
  • मंगल ने कर लिया है राशि परिवर्तन, जानिए क्या पड़ेगा इसका जीवन पर असर 

मंगल ने कर लिया है राशि परिवर्तन, जानिए क्या पड़ेगा इसका जीवन पर असर 

Mangal rashi parivartan 2023 : मंगल राशि अपनी जलीय तत्व की राशि वृश्चिक में प्रवेश आप पर कैसा प्रभाव डालेगा, चलिए आगे आर्टिकल में जानते हैं. 

Edited by Updated : November 19, 2023 7:20 AM IST
मंगल ने कर लिया है राशि परिवर्तन, जानिए क्या पड़ेगा इसका जीवन पर असर 
मंगल का वृश्चिक में जाना आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा. इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में भी विस्तार होगा.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Mangal greh transit 2023 : ज्योतिष में मंगल को ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. 16 नवंबर को मंगल तुला राशि छोड़कर अपनी ही राशि वृश्चिक में प्रवेश कर लिया है. यह समय वृश्चिक राशि के लोगों के लिए थोड़ा संभलकर चलने वाला होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में सूर्य और मंगल जैसे ऊर्जावान ग्रह वृश्चिक राशि में इकट्ठा होंगे. बहरहाल, मंगल राशि अपनी जलीय तत्व की राशि वृश्चिक में प्रवेश आप पर कैसा प्रभाव डालेगा, चलिए आगे आर्टिकल में जानते हैं. 

मेष राशि - इस राशि के जातकों को लाभ होगा. किसी लोन के लिए आवेदन किया है, तो आपको वह लोन मिल सकता है. कोई पुराने इनवेस्टमेंट से भी आपको फायदा होगा. इस दौरान शत्रुपक्ष काफी कमजोर होगा. 

वृषभ राशि - मंगल के राशि परिवर्तन के कारण आपको अनावश्यक क्रोध से खुद को बचाना होगा. इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा. इस दौरान आपके जीवनसाथी से भी मतभेद बढ़ सकते हैं.

मिथुन राशि- मंगल का वृश्चिक में जाना आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा. इस दौरान आपके कार्यक्षेत्र में भी विस्तार होगा और आप कुछ नया काम शुरू करने की योजना भी बना सकते हैं. हालांकि मन में किसी बात का भय रह सकता है.

कर्क राशि - मंगल का राशि परिवर्तन आपको भरपूर आत्मविश्वास देने वाला है, हालांकि आपको प्रेम जीवन में बड़ी मधुरता से बात करनी होगी.  अनावश्यक गुस्सा आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है.

सिंह राशि - मंगल परिवर्तन आपके लिए लाभदायक होगा. पिता-माता से आपको लाभ होगा. इस दौरान पैतृक संपत्ति का कोई विवाद चल रहा होगा, तो वह जल्दी ही आपके पक्ष में आ सकता है. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कन्या राशि- इस दौरान आप आत्मविश्वासी बने रहेंगे. किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, लेकिन आपका मन किसी ना किसी कारण से बैचेन रह सकता है. आपको इसका ध्यान रखना होगा.

तुला राशि - मंगल का राशि परिवर्तन तुला राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा रहेगा. परिवार का साथ मिलेगा. बिजनेस की कोई ट्रिप प्लान कर सकते है.  इस दौरान दुर्घटना का भय रहेगा, इसलिए वाहन का उपयोग धीमे करें.

वृश्चिक राशि- मंगल अब आपकी राशि में होंगे. यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला समय होगा. कई जगह आपको सम्मान मिलेगा. कोई पुराना रोग आपका दूर हो सकता है. आप खुद में काफी ऊर्जा महसूस करेंगे.

धनु राशि - मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए काफी अच्छा रहेग. आपका शत्रु पक्ष कमजोर होगा. इस दौरान किसी को उधार दिया पैसा आपको वापस भी मिल सकता है. आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा.

मकर राशि - मंगल के वृश्चिक राशि में जाने से आपका आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. समाज में आपके कार्यों से सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में परिवर्तन हो सकता है. इनकम के नए सोर्स बन सकते हैं.

कुंभ राशि - मंगल का राशि परिवर्तन आपके लिए प्रसन्नता देगा, लेकिन किसी बात को लेकर आपका कॉन्फिडेंस कम हो सकता है. इस दौरान आप किसी यात्रा पर जाएं, तो ध्यान रखें. हालांकि पिता आपका कई मामलों में साथ देंगे.

मीन- मंगल का वृश्चिक राशि में जाना मीन राशि के लिए अच्छा समय लाएगा. इस दौरान काफी धैर्यवान बने रहेंगे और कुछ यात्राएं भी करेंगे. आपको छोटे-भाई बहनों का सहयोग मिलेगा और आपका साहस बढ़ेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)