• होम
  • ज्योतिष
  • मंगल का कुंडली के आठवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

मंगल का कुंडली के आठवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

मंगल के सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति में आत्मविश्वास देखने को मिलता है. इनकी नेतृत्व क्षमता भी अच्छी होती है.

Edited by Updated : August 14, 2024 7:27 AM IST
मंगल का कुंडली के आठवें भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें
मंगल के कारण आपको ज्यादातर मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के आठवें भाव में मंगल को अशुभ माना जाता है. कुंडली में इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. कुंडली के आठवें भाव को आयु का भाव माना जाता है. यह भाव फंसे हुए धन के साथ ही विरासत में मिलने वाले धन आदि के बारे में भी बताता है. हालांकि, इस भाव में मंगल (Mars) ज्यादा अनुकूल परिणाम नहीं देते हैं. मंगल के कारण आपको ज्यादातर मामलों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कुंडली का आठवां भाव हानि, मृत्यु, विरासत की संपत्ति आदि का प्रतिनिधित्व करता है.

मंगल के सकारात्मक प्रभाव

आठवें भाव में मंगल के कुछ सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. मंगल के प्रभाव से व्यक्ति की इच्छाएं काफी प्रबल होती हैं. इनका अंतर्ज्ञान काफी मजबूत होता है. इनकी एक खास बात यह होती है कि ये सामने वालों के मन को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं. ऐसे में इन लोगों को आसानी से बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता. मंगल के सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति में आत्मविश्वास देखने को मिलता है. इनकी नेतृत्व क्षमता भी अच्छी होती है.

मंगल के नकारात्मक प्रभाव

आठवें भाव में मंगल के प्रभाव से गुदा संबंधी बीमारी हो सकती है. शरीर पर घाव या फोड़ा-फुंसी होने की भी संभावना बनी रहेगी. धन की हानि भी हो सकती है. इस भाव में मंगल के प्रभाव से सेविंग्स में भी परेशानी हो सकती है. आपकी इनकम की भी कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी. मंगल के प्रभाव से आपकी वाणी में भी कड़वाहट हो सकती है. ऐसे में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस भाव में मंगल के प्रभाव के कारण अचानक दुर्घटना का भी सामना करना पड़ सकता है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

इस भाव में मंगल के प्रभाव से दांपत्य जीवन में भी परेशानी देखने को मिल सकती है. मंगल दोष के कारण विवाह में भी कठिनाई हो सकती है. हालांकि, ये अपने पार्टनर के साथ काफी पारदर्शी होते हैं. इनमें आध्यात्मिक प्रवृत्ति भी देखने को मिलती है और इस स्थिति में इनका विवाह सफल हो सकता है.

मंगल का करियर पर प्रभाव

मंगल ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति काफी जुनूनी हो सकता है. अगर ये अपने मनचाहे काम या प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो काफी मेहनत से अपना काम करते हैं. इनका करियर रिसर्च आदि के क्षेत्र में भी देखने को मिल सकता है. ये वैज्ञानिक भी हो सकते हैं. बिजनेस में भी इन्हें सफलता मिलती है लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. इस भाव में मंगल का आर्थिक स्थिति पर भी बेहतर प्रभाव देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)