• होम
  • ज्योतिष
  • Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर किस राशि के लिए क्या दान करना होगा शुभ, जानें यहां

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर किस राशि के लिए क्या दान करना होगा शुभ, जानें यहां

Makar Sankranti Daan: शास्त्रों में कहा गया है कि मकर संक्रांति पर किया गया दान कई गुना पुण्य फल देता है. खासकर उन लोगों के लिए यह दिन बेहद असरदार माना जाता है, जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो.

Written by Updated : January 14, 2026 6:24 AM IST
Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर किस राशि के लिए क्या दान करना होगा शुभ, जानें यहां
मकर संक्रांति 2026 दान
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Makar Sankranti Rashi Anusar Daan: मकर संक्रांति का उल्लास देशभर में देखने को मिल रहा है. 14 जनवरी को मनाया जाने वाला यह पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि सूर्य के जीवनदायी परिवर्तन का संकेत माना जाता है. इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में जाएंगे, जिसे उत्तरायण कहा जाता है. इसी के साथ खरमास का भी अंत हो जाएगा, जो शुभ काम की शुरुआत मानी जाती है. शास्त्रों में कहा गया है कि मकर संक्रांति पर किया गया दान कई गुना पुण्य फल देता है. खासकर उन लोगों के लिए यह दिन बेहद असरदार माना जाता है, जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो. सही वस्तु का दान न सिर्फ ग्रह दोष को शांत करता है, बल्कि जिंदगी में चल रही आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक परेशानियों से भी राहत दिला सकता है. आइए जानते हैं, सभी 12 राशियों के लिए मकर संक्रांति पर कौन-सा दान सबसे शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर इन 3 राशियों से प्रसन्न रहेंगे शनिदेव, मिलेगी गुड न्यूज, रुके काम होंगे पूरे

1. मेष राशि

इस समय मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव माना जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन अगर आप तिल और गुड़ का दान करते हैं, तो शनि के नकारात्मक असर में कमी आ सकती है. इसके साथ मूंगफली, गाजर या कपड़ों का भी दान करना भी शुभ माना जाता है. लाल रंग के कपड़े दान करने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और रुके काम बननने लगते हैं.

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं, जिनका संबंध सफेद चीजों से होता है. मकर संक्रांति पर सफेद वस्त्र, दही, तिल या चावल का दान करने से भाग्य का साथ मिलने लगता है. माना जाता है कि इससे करियर और पैसों से जुड़ी रुकावटें धीरे-धीरे दूर होती हैं.

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए कंबल, मूंग की दाल या चादर का दान बेहद फलदायी माना गया है. इस दिन गाय को गुड़ और तिल खिलाने से शरीर की समस्याएं कम होती हैं और मन शांत रहता है. चाहें तो छाते का दान भी कर सकते हैं, जो लाइफ की परेशानियों से बचाव का प्रतीक माना जाता है.

4. कर्क राशि

चंद्रमा से जुड़ी इस राशि के लिए सफेद तिल, चावल और चांदी का दान शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान करने से मानसिक तनाव में कमी आती है. घी का दान करने से घर में सुख-शांति और पॉजिटिव ऊर्जा बनी रहती है.

5. सिंह राशि

सिंह राशि पर इस समय शनि की ढैय्या का असर माना जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ का दान करने से नकारात्मक परिस्थितियों में सुधार हो सकता है। किसी जरूरतमंद को कंबल देने से आर्थिक परेशानियों में राहत मिलने की मान्यता है।

6. कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए हरे रंग के कपड़े, खिचड़ी और कंबल का दान शुभ होता है. मकर संक्रांति पर यह दान करने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और हेल्थ से जुड़ी चिंताएं कम होती हैं. हरी साड़ी का दान भी विशेष फल देता है.

7. तुला राशि

तुला राशि के स्वामी भी शुक्र हैं, इसलिए मकर संक्रांति पर शहद का दान बेहद शुभ माना जाता है. इसके साथ सफेद वस्त्र या चीनी का दान करने से काम में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं और लाइफ में बैलेंस बना रहता है.

8. वृश्चिक राशि

मंगल ग्रह से जुड़ी इस राशि के लिए लाल कपड़े, गुड़ और तिल का दान खास फल देता है. मकर संक्रांति पर ऐसा करने से साहस बढ़ता है और करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. मान-सम्मान भी बढ़ता है.

9. धनु राशि

ज्योतिष के अनुसार, धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही हो तो मकर संक्रांति पर गुड़ और तिल का दान जरूर करें. पीले वस्त्र, पीली दाल या हल्दी का दान करने से गुरु कृपा मजबूत होती है और भाग्य का साथ मिलने लगता है.

10. मकर राशि

इस राशि के स्वामी खुद शनिदेव हैं. मकर संक्रांति पर काले या नीले रंग की चीजों जैसे काले तिल, काले कपड़े या जूते दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जिंदगी की रुकावटें कम होती हैं, स्थिरता भी आती है.

11. कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव माना जाता है. मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का दान करने से शनि के उल्टे असर में कमी आती है. काले तिल या कंबल का दान भी लाभकारी माना गया है.

12. मीन राशि

मीन राशि के जातकों को मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ का दान जरूर करना चाहिए. रेशमी वस्त्र, चने की दाल या चावल का दान करने से जिंदगी में शांति और संतुलन बना रहता है, साथ ही आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद की जाती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.