Rohini nakshatra : आपका जन्म किस दिन हुआ है और आपकी राशि क्या है, इसका असर आपके पूरे व्यक्तित्व और जीवन पर देखने को मिलता है. उसी तरह नक्षत्रों का भी आपके जीवन पर प्रभाव होता है. आपका जन्म किस नक्षत्र में हुआ है, इसका असर आपके जीवन और व्यक्तित्व पर पड़ता है. यहां हम बात करेंगे रोहिणी नक्षत्र की और जानेंगे कि इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों का व्यक्तित्व, करियर, लव लाइफ और जीवन कैसा होता है. हम उनकी सकारात्मकता और कमियों के बारे में भी जानेंगे, तो आइए आगे बढ़ते हैं.
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की विशेषताएं
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों की बात करें तो ये संगीत और फैशन प्रेमी होते हैं. पुरुषों की बात करें तो वे आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. उनकी शारीरिक बनावट भी सुंदर होती है साथ ही वे मेहनती और महत्वाकांक्षी होते हैं. इन्हें बिजनेस के साथ ही रचनात्मक क्षेत्रों में सफलता मिलती है. वहीं रोहिणी नक्षत्र वाले महिलाओं की बात करें तो वे सुंदर और शालीन होती हैं. इन्हें फैशन की गहरी समझ होती है साथ ही ये समझदार होती हैं. इन महिलाओं में एक अच्छी गृहिणी के सारे गुण पाए जाते हैं.
दांपत्यजीवन रहता है सुखद
रोहिणी नक्षत्र वाले लोगों के वैवाहिक जीवन और लव लाइफ की बात करें तो इनका दांपत्यजीवन सुखी रहता है. हालांकि रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले कुछ लोगों के दो-दो विवाह के योग भी बनते हैं. जो लोग प्रेम संबंधों में होते हैं, वे विवाह करने में सफल होते हैं. हर सुख-दुख में जीवनसाथी का साथ मिलता है. रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले अच्छे पेरेंट साबित होते हैं.
रचनात्मक क्षेत्रों के साथ ही बिजनेस में मिलती है सफलता
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले बुद्धिमान औऱ प्रतिभाशाली होते हैं. इनकी रचनात्मक क्षमता भी बेहतर होती है. ऐसे में फैशन, ब्यूटी, म्यूजिक और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों में इनका परफॉर्मेंस बेहतर होता है. व्यापार में भी इन्हें सफलता मिलती है.
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों का स्वास्थ्य
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों जीवन स्वस्थ और खुशहाल होता है, लेकिन इन्हें रक्त संबंधित बीमारियां होती हैं. ऐसे में आपको अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. योग और व्यायाम करना इनके लिए फायदेमंद रहता है.
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की सकारात्मक बातें
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. ये काफी महत्वाकांक्षी होते हैं और इनमें भौतिक सुख प्राप्त करने की तीव्र इच्छा होती है. ये कला प्रेमी होते हैं और इनमें नृत्य, संगीत के प्रति रूचि भी देखने को मिलती है. ये सच बोलने वाले होते हैं. इन्हें अपनी मां से काफी प्रेम होता है.
रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों की नकारात्मक बातें
रोहिणी नक्षण में जन्म लेने वालों की एक कमी यह होती है कि वे जिद्दी होते है. एक बार जो राय वे कायम कर लेते हैं, उसे जल्द नहीं बदलते हैं. ये आरामपसंद और विलासी भी होते हैं. अक्सर एक काम को देर तक करते रहते हैं. रोहिणी नक्षत्र के लोग सुंदरता के तरफ तुरंत आकर्षित हो जाते हैं. अक्सर इनके मित्र भी कम होते हैं. ज्यादा चालाकी के चक्कर में कई बार खुद का नुकसान करवा लेते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)