
Ketu Gochar 2026: 25 जनवरी 2026 से केतु ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं और ज्योतिष के नजरिए से ये बदलाव कई राशियों के जीवन में असर डाल सकता है. इस दिन केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दूसरे चरण से निकलकर पहले चरण में प्रवेश करेंगे और ये स्थिति 29 मार्च 2026 तक बनी रहेगी. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह माना जाता है, इसलिए केतु का यहां गोचर कुछ लोगों के लिए अंदरूनी सोच और आध्यात्मिक झुकाव बढ़ा सकता है. हालांकि हर बदलाव सकारात्मक ही हो ऐसा जरूरी नहीं है. इस दौरान कुछ राशियों को करियर, पैसा, रिश्ते और सेहत से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत होगी. कई लोगों के बनते काम अटक सकते हैं और मन में असमंजस की स्थिति भी बनी रह सकती है. इसलिए इस गोचर को हल्के में लेने की बजाय समझदारी से फैसले लेना जरूरी होगा.
1. मिथुन राशि
केतु का ये नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए चुनौती भरा रह सकता है. नौकरी और व्यापार में रुकावटें तनाव बढ़ा सकती हैं. नए अवसर मिलने में देरी हो सकती है, जिससे मन थोड़ा परेशान रह सकता है. वैवाहिक जीवन में भावनाओं को समझना और सही तालमेल बनाए रखना जरूरी रहेगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सामान्य से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर किसी भी फैसले से पहले सोचने की सलाह दी जाती है.
2. तुला राशि
तुला राशि वालों को इस समय घर और बाहर दोनों जगह संतुलन बनाकर चलना होगा. प्रेम और विवाह से जुड़े मामलों में अड़चनें सामने आ सकती हैं. निवेश से फायदा मिलने के योग बन सकते हैं, लेकिन खर्च बढ़ने से मानसिक दबाव भी महसूस हो सकता है. सेहत और रिश्तों को नजरअंदाज करना नुकसान दे सकता है. छोटी बातों पर विवाद बढ़ने की आशंका रहेगी, इसलिए बातचीत में संयम रखना जरूरी होगा.
3. मीन राशि
मीन राशि के जातकों को नई नौकरी या बदलाव के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. काम पूरे करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मौसम से जुड़ी बीमारियों से बचाव जरूरी रहेगा. पैसों के लेनदेन में लापरवाही नुकसान दे सकती है. बच्चों की सेहत पर ध्यान देना जरूरी होगा. सुख सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है, इसलिए बजट संभालकर चलना बेहतर रहेगा.
केतु गोचर में क्या रखें ध्यान?
इस गोचर के दौरान धैर्य रखना सबसे जरूरी है. बिना सोचे समझे फैसले लेने से बचें. सेहत, खर्च और रिश्तों पर खास ध्यान दें. आध्यात्मिक गतिविधियों से मानसिक शांति मिल सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.