
Astrology: कुंडली का सातवां भाव वैवाहिक जीवन, रिश्ते और अन्य भाव को दर्शाता है. इस भाव में केतु का आर्थिक मामलों में बेहतर प्रभाव देखने को मिलता है. ऐसे में आपको आर्थिक मामलों को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि, ज्यादातर मामलों में केतु का प्रभाव अच्छा नहीं होता. खर्चे भी ज्यादा हो सकते हैं. जातक काफी फिजूलखर्ची भी करता है. वैसे केतु के प्रभाव से जातक को यात्राओं पर जाने का अवसर मिलता है. हालांकि, ये यात्राएं उतनी बेहतर और लाभकारी नहीं होती. जातक को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. कुंडली के सातवें भाव में यदि कर्क, मकर, कुंभ और मीन जैसी कोई जलीय राशि हो तो जातक को पानी से खतरा हो सकता है. केतु को मोक्ष का कारक भी माना जाता है.
केतु के सकारात्मक प्रभाव
सातवें भाव में केतु के कई सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलते हैं. इस भाव में केतु कई विपरित स्थिति से भी बचाव करते हैं. इस भाव में केतु को आर्थिक रूप से अच्छा माना जाता है. जातक की आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है.
केतु के नकारात्मक प्रभाव
केतु के नकारात्मक प्रभाव की बात करें, तो सातवें भाव में केतु के प्रभाव से जातक मंदबुद्धि और मुर्ख हो सकता है. उन्हें सही और गलत में फर्क नहीं महसूस होता. इस कारण उन्हें नुकसान भी हो सकता है. गलत लोगों के साथ भी आपकी संगति हो सकती है. केतु के प्रभाव से आपके खर्चे भी ज्यादा होंगे. शत्रुओं से भी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
वैवाहिक जीवन पर प्रभाव
कुंडली का सातवां भाव वैवाहिक जीवन के साथ ही पार्टनर के बारे में भी संकेत देता है. जातक को वैवाहिक सुख नहीं मिलता. जातक काफी चिंताग्रस्त भी हो सकता है. उसे पारिवारिक सदस्यों के साथ ही जीवनसाथी या प्रिय को लेकर भी चिंता हो सकती है. हालांकि प्रम संबंधों में निस्वार्थ भाव रखते हैं. ये जातक जीवन साथी के प्रति भी पूरी तरह समर्पित होते हैं. हालांकि, कई बार पार्टनर के साथ रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलता.
करियर पर प्रभाव
सातवें भाव के केतु का करियर पर प्रभाव की बात करें, तो आपको करियर से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में भी साझेदारों के साथ संघर्ष हो सकता है. वैसे आर्थिक लाभ के लिए केतु अच्छे माने जाते हैं. कोई ठोस निर्णय लेने में भी आपको परेशानी हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)