• होम
  • ज्योतिष
  • केतु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

केतु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें

तीसरा भाव बुद्धि, पराक्रम, छोटी यात्रा के साथ ही भाई और बहन का कारक होता है. इस भाव में केतु जातक के लिए लाभकारी भी होते हैं.

Edited by Updated : February 26, 2025 10:24 PM IST
केतु का कुंडली के तीसरे भाव में कैसा होता है प्रभाव, जानिए कुछ खास बातें
इस भाव में केतु के प्रभाव से जातक में आध्यात्मिकता देखने को मिलती है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली के तीसरे भाव में राहु की स्थिति के आधार पर उसके अच्छे और बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं. कुंडली में तीसरा भाव मंगल और बुध का माना जाता है. दोनों ही ग्रह केतु के शत्रु माने जाते हैं. ऐसे में कुंडली में केतु किस स्थिति में हैं, इसका प्रभाव ही देखने को मिलता है. तीसरा भाव बुद्धि, पराक्रम, छोटी यात्रा के साथ ही भाई और बहन का कारक होता है. इस भाव में केतु जातक के लिए लाभकारी भी होते हैं. जातक को धन संपत्ति की प्राप्ति होती है. इनका प्रबंधन कौशल भी काफी बेहतर होता है और इस कारण उन्हें आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

केतु के सकारात्मक प्रभाव

तीसरे भाव में केतु के प्रभाव से जातक धैर्यवान होता है. दान-पुण्य के कार्यों में भी इनकी रुचि देखने को मिलती है. इन्हें अपने शत्रुों पर भी विजय प्राप्त होती है. ये काफी परिश्रमी होते हैं और अपनी मेहनत के बल पर अच्छा मुकाम हासिल करते हैं. इस भाव में केतु के प्रभाव से जातक में आध्यात्मिकता देखने को मिलती है.

केतु के नकारात्मक प्रभाव

केतु के प्रभाव से जातक को अकारण चिंताएं भी होती हैं. भ्रम की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है. दोस्त से नुकसान होने का भी डर बना रहता है. आपको विवाद से बचने की सलाह दी जाती है. कुछ हद तक सेहत पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. छोटी-मोटी चोट का भी सामना करना पड़ सकता है.

वैवाहिक जीवन पर प्रभाव

तीसरे भाव में राहु के प्रभाव से जातक का वैवाहिक जीवन अच्छा होता है. उसे ससुराल वालों से भी लाभ की प्राप्ति होती है. परिवार में भी सुख-शांति देखने को मिलेगी. केतु अगर अशुभ हों तो जीवनसाथी से अलगाव भी हो सकता है. वैवाहिक जीवन में समस्याएं भी हो सकती हैं. भाई-बहनों के साथ भी संबंध ज्यादा बेहतर नहीं रहते.

करियर पर प्रभाव

करियर पर प्रभाव की बात करें तो इनकी नौकरी और बिजनेस अच्छा होता है. इसे लेकर उन्हें यात्रा भी करनी पड़ती है. इनमें कला, नृत्य और संगीत के प्रति भी रुचि देखने को मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)