Lord Shiva: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि भगवान शिव सभी कष्टों का निवारण करते हैं और भक्तों को उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने का वर देते हैं. परंतु, अक्सर ही भगवान शिव (Lord Shiva) तक भक्तों की बात नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में, माना जाता है कि भगवान शिव के द्वारपाल यानी नंदी महाराज (Nandi) से भक्तों को अपनी गुहार लगानी पड़ती है. नंदी महाराज भक्तों की मनोकामनाएं भोलेनाथ तक पहुंचाते हैं और उसके पश्चात ही भक्तों की इच्छाओं की पूर्ति हो पाती है. इस चलते भी नंदी महाराज का विशेष पूजन किया जाता है.
इंस्टाग्राम पर ज्योतिष अरुण पंडित का अपना अकाउंट है जिसपर वे कई तरह के सुझाव आदि देते रहते हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में ज्योतिष (Astrologer) ने बताया कि किस तरह 5 बातों को ध्यान में रखकर नंदी महाराज तक गुहार लगाई जाती है जिससे कि वे आगे बढ़कर भोलेनाथ तक भक्तों की मनोकामनाएं पहुंचा सकें.
नंदी महाराज से गुहार लगाने के 5 उपाय
- ज्योतिष के अनुसार नंदी महाराज के बाएं कान में अपनी मनोकामना कहने का विशेष महत्व होता है. लेकिन, यह आवश्यक नहीं है कि सिर्फ बाएं कान में ही मनोकामना कही जाए, दोनों में से किसी भा कान में अपनी बात कही जा सकती है.
- अपनी मनोकामना को नंदी महाराज के कानों मं बोलते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपकी मनोकामना आपके आसपास का कोई व्यक्ति ना सुन रहा हो. ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है.
- मनोकामना (Wishes) कहने का एक अच्छा तरीका है कि आप जब भी नंदी महाराज के कानों में कुछ बोल रहे हों तो अपने हाथों को मुंह के दोनों तरफ रखकर ढक लें जिससे कोई और आपके होंठ पढ़कर भी आपकी बातों का अंदाजा ना लगा सके.
- जब भी आप कोई मनोकामना मांगे तो कोशिश करें कि आप किसी और के लिए कुछ बुरा ना मांग रहे हों या किसी की बुराई ना कर रहे हों. ऐसा करने पर आपकी मनोकामना अनसुनी रहेगी.
- जब नंदी महाराज से अपनी मनोकामना कह चुके हों तो उनके समक्ष भेंट स्वरूप कुछ अर्पित करें. आप कोई भी फल, प्रसाद या फिर धन आदि भेंट के रूप में दे सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)