Holika Dahan 2024: होलिका दहन इस वर्ष 24 मार्च 2024 को है. इस दिन शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है. हालांकि, लोगों को होलिका दहन के दौरान होने वाली प्रक्रिया या अनुष्ठान की जानकारी नहीं होती है. होलिका दहन के दिन होलिका की परिक्रमा और उसमें सामग्री अर्पित भी की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राशि के अनुसार होलिका दहन की कितनी बार परिक्रमा करनी चाहिए और उसमें कौन सी वस्तु अर्पित करनी चाहिए? अगर नहीं जानते तो आप यहां जान सकते हैं. जानिए राशि के अनुसार होलिका दहन में कौन सी सामग्री अर्पित करनी चाहिए.
राशि के अनुसार होलिका दहन
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों को होलिका दहन के दौरान अग्नि में गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. होलिका में 7 पीस काली मिर्च भी अर्पित करें. इस राशि वाले लोगों को 9 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले होलिका में मिश्री की आहुति दे सकते हैं. इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है. इस राशि वालों को होलिका की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले लोगों को होलिका में गेहूं की बाली अर्पित करनी चाहिए. चने की दाल भी होलिका में अर्पित कर सकते हैं. इससे आपकी लाइफ में पॉजिटीव एनर्जी का प्रवाह होगा. मिथुन राशि वालों को 7 बार होलिका की परिक्रमा (Holika Parikrama) करनी चाहिए.
कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों को होलिका में सफेद रंग की वस्तुएं, जैसे सफेद तिल और चालन की आहुति देनी चाहिए. होलिका में सौंफ भी अर्पित कर सकते हैं. इन्हें होलिका की 28 बार परिक्रमा करनी चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों को होलिका में लोहबान अर्पित करनी चाहिए. इससे आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. होलिका में जौ भी अर्पित कर सकते हैं. आपको 29 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
कन्या राशि
कन्या राशि (Virgo) वालों को हरे पान का पत्ता या हरी इलायची की होलिका में आहुति देना चाहिए. इससे ग्रहों का शुभ फल मिलता है. कन्या राशि वालों को 7 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
तुला राशि
तुला राशि वाले लोगों को होलिका में कपूर की आहुति देनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्या से निजात मिलती है. आपको 21 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले लोगों को चना दाल की आहुति होलिका की अग्नि में देनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्या का समाधान होता है. आपको 28 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों को होलिका में चना दाल की आहुति देने से लाभ होता है. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है. आपको होलिका की 23 परिक्रमा करनी चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि वाले लोगों को होलिका की अग्नि में काले तिल की आहुति देनी चाहिए. इससे नकारात्कमता दूर होती है. आपको होलिका की 15 परिक्रमा करनी चाहिए.
कुंभ राशि
होलिका दहन के वक्त कुंभ राशि वाले लोगों को काली सरसों की आहुति देनी चाहिए. इससे आपके जीवन में सुख-शांति आती है. आपको 25 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
मीन राशि
मीन राशि वाले लोगों को होलिका की अग्नि में पीले सरसो की आहुति देनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आति है. आपको 9 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)