• होम
  • ज्योतिष
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

Mangalwar Hanuman Upay: मंगलवार का दिन पवनसुत की पूजा के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी बड़ा असर दिखा सकते हैं.

Written by Updated : December 30, 2025 12:38 PM IST
मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत
हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Mangalwar Hanuman Upay: हर मंगलवार भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की पूजा करने से कई तरह के संकट खुद-ब-खुद टल जाते हैं. माना जाता है कि जो कोई भी सच्चे मन से सीताराम का नाम लेता है, उसकी रक्षा खुद बजरंगबली करते हैं. खासतौर पर मंगलवार का दिन पवनसुत की पूजा (Tuesday worship benefits of Hanuman Ji) के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन किए गए छोटे-छोटे उपाय भी बड़ा असर दिखा सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी लाइफ की सभी परेशानियां दूर हो जाएं, किसी चीज से डर न लगे और जो काम अब तक बिगड़ रहे हैं, वो बनने लगें, तो मंगलवार को कुछ आसान नियम (How to please Hanuman Ji on Tuesday) अपनाना ही काफी है. आइए जानते हैं मंगलवार के वो उपाय (Simple Hanuman Puja remedies for blessings), जिनसे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें:- क्या हाथों में अंगूठियां पहनने से भाग्य बदलता है? जानिए Premanand Maharaj के विचार

हनुमान जी को क्या चढ़ाएं (What to offer to Hanumanji)

मंगलवार के दिन श्रीहनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि बजरंगबली को सिंदूर बहुत प्रिय है. अगर चाहें तो चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर भी चढ़ा सकते हैं.

पूजा के समय चमेली के फूल अर्पित करें, चमेली के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति और तरक्की बनी रहती है.

बजरंगबली को मीठा पान अर्पित करें (Sweet betel leaf to Bajrangbali)

मंगलवार को अंजनी के लाल श्रीहनुमान जी को मीठा पान चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है. हालांकि, ध्यान रखें कि पान में चूना, सुपारी या तंबाकू न डालें. कहा जाता है कि ऐसा करने से दुश्मनों से राहत मिलती है, डर और निगेटिविटी खत्म होती है.

मंगलवार को दान करें (Donate Tuesday)

मंगलवार का संबंध हनुमान जी से है. मान्यता है कि इस दिन दान करने से कुंडली का मंगल मजबूत होता है. इस दिन आप लाल फूल, लाल कपड़ा, लाल चंदन, बादाम और तांबे के बर्तन दान कर सकते हैं. इससे हनुमान जी की कृपा मिलती है और आपकी हिम्मत और कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.

मंगलवार के दिन राम नाम जपें और राम मंदिर जाएं (Chant Ram Name on Tuesday)

मंगलवार के दिन श्रीराम का नाम जप जरूर करें. राम-राम, श्रीराम या सीताराम का स्मरण करें. अगर संभव हो तो इस दिन हनुमान मंदिर जाकर दर्शन करें, मंदिर की परिक्रमा करें और अगर मंदिर में बंदर हैं, तो उन्हें कुछ खाने के लिए दें. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा लंबे समय तक बनी रहती है.

मंगलवार को क्या न करें (What not to do on Tuesday)
  • मांस और शराब का सेवन न करें.
  • झूठ, गुस्सा और गलत बोल से बचें.
  • किसी का अपमान न करें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.