• होम
  • ज्योतिष
  • Guru Vakri Gochar 2025: वक्री गुरु के गोचर से चार राशियों का बढ़ेगा गुडलक, जानें अपना भी हाल 

Guru Vakri Gochar 2025: वक्री गुरु के गोचर से चार राशियों का बढ़ेगा गुडलक, जानें अपना भी हाल 

Retrograde Jupiter Transit 2025: जिस ग्रह को देवताओं का गुरु माना जाता है, वो बृहस्पति 05 दिसंबर 2025 को वक्री होकर उस मिथुन राशि गोचर कर गये हैं, जिसके स्वामी बुध हैं. वक्री गुरु का यह गोचर किन राशियों के लिए गुडलक लेकर आया है और किन्हें इस दौरान सावधान रहना होगा, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Posted by Updated : December 09, 2025 2:14 PM IST
Guru Vakri Gochar 2025: वक्री गुरु के गोचर से चार राशियों का बढ़ेगा गुडलक, जानें अपना भी हाल 
Guru Vakri Gochar 2025: गुरु गोचर 2025 का 12 राशियों पर प्रभाव
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Guru Vakri Gochar 2025: गुरु यानी बृहस्पति ग्रह 5 दिसंबर से मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. गुरु वक्री चाल चलते हुए मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं. यहां वे 2 जून 2026 तक रहेंगे. इस दौरान 11 मार्च 2026 से वक्री गुरु मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे, यानी सीधी चाल चलेंगे. इन 6 महीनों के दौरान गुरु के वक्री और मार्गी चाल का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. गुरु का गोचर अच्छा माना जाता है और गोचर के इस प्रभाव से जातकों को कई तरह के लाभ भी होंगे. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए गुरु का यह गोचर क्या कुछ प्रभाव डालने जा रहा है. 

मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए गुरु का यह गोचर मिलाजुला रहेगा. इस दौरान आपके साहस और आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिल सकती है. समाज में भी स्थिति अच्छी बनेगी. अगर नौकरी में बदलाव करना तो जल्दबाजी न करें. व्यापार में सतर्क रहें, नुकसान हो सकता है. इस दौरान निवेश से भी लाभ होगा. 

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों को लेकर गुरु का यह गोचर लाभकारी रहेगा. आपको अचानक कोई लाभ मिल सकता है. व्यापार में विस्तार होगा, लेकिन ज्यादा लाभ नहीं होगा. इस दौरान आय कम और खर्च ज्यादा हो सकते हैं. पारिवारिक रिश्ते बेहतर रहेंगे. 

मिथुन राशि
गुरु का यह गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. गुरु यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगाा. करियर और रिश्ते के लिए समय अच्छा रहेगा. नौकरी में बदलाव के साथ ही प्रमोशन का भी मौका मिल सकता है. आपकी आय में वृद्धि होगी. प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं. मानसिक तनाव से बचें.

कर्क राशि
कर्क राशि वाले लोगों के लिए गुरु का यह गोचर सकारात्मक रहेगा. इस दौरान आध्यात्म की ओर आपका झुकाव होगा. वैसे इस दौरान खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. इस कारण आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. नींद में कमी के कारण समस्या हो सकती है. 

सिंह राशि
सिंह राशि वाले लोगों के लिए गुरु का मिथुन राशि में गोचर अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपको करियर से जुड़े बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी. नौकरीपेशा जातकों की वेतन वृद्धि हो सकती है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, तो प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा.

कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को गोचर की इस अवधि में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. आपको करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, आर्थिक मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा. अभी काम के बोझ के कारण तनाव हो सकता है. 

तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए गुरु का यह गोचर मिलाजुला रहने वाला है. इस अवधि में करियर में बदलाव के अवसर मिलेंगे. अभी वक्री गुरु के कारण करियर में चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन बाद में स्थिति में सुधार हो सकता है. इस दौरान आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती हैं. वैसे निवेश के लिए समय अच्छा है. सेहत सामान्य रहेगी.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए यह समय उन्नतिदायक रहेगा. इस अवधि में आपके करियर में बदलाव देखने को मिलेंगे. आपके सामने कई अवसर भी आएंगे, आपको उन्हें पहचानने की जरूरत होगी. इस दौरान आपको सेविंग्स के साथ ही पैतृक संपत्ति से भी लाभ हो सकता है. पारिवारिक मामलों में तालमेल रखने की जरूरत है.

धनु राशि
धनु राशि वाले लोगों के लिए गोचर की यह अवधि अच्छी रहेगी. इस दौरान आपके रिश्तों और करियर में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे. नौकरी और व्यापार में भी बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान यात्राएं भी  सकती हैं. विदेश काम कर रहे लोगों को अच्छा मौका मिल सकता है. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी.

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए गुरु का यह गोचर सकारात्मक रहेगा. इस दौरान आपके करियर उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि, सफलता के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने की जरूरत होगी. 

कुंभ राशि
गुरु का मिथुन राशि में गोचर कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा. इस अवधि में आपके कुछ अटके कार्य पूरे हो सकते हैं. हालांकि व्यापारियों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेगी. इस दौरान आर्थिक मामलों में किसी तरह लापरवाही से बचें. 

मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए गुरु का यह गोचर अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. पारिवारिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. करियर में भी स्थिरता आएगी. परिजनों के साथ किसी तरह की गलतफहमी न हो, इसका ध्यान रखें. कार्यस्थल पर तनाव से बचें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)