
Feng Shui for Money: घर में खुशहाली क्यों नहीं टिकती, मेहनत के बाद भी पैसा क्यों नहीं बन पा रहा है? कई बार इसका कारण किस्मत नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा होती है. चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, जब घर में नकारात्मक ऊर्जा जमा हो जाती है, तो इसका असर सीधे पैसे, सेहत और रिश्तों पर पड़ता है. वहीं, अगर घर का माहौल सकारात्मक हो, तो काम आसानी से बनते हैं, मौके मिलते हैं और धन टिकने लगता है. फेंगशुई मानता है कि कुछ खास चीजें घर में सही जगह रखने से वातावरण में पॉजिटिविटी आती है. इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 फेंगशुई चीजों के बारे में, जो घर में सुख, शांति और समृद्धि लाने में मदद करती हैं.
यह भी पढ़ें: पुरुषों को कान छिदवाना चाहिए या नहीं? जानिए ज्योतिष, धर्म और परंपरा से जुड़े क्या कहते हैं नियम
1. फेंगशुई कछुआ (Feng Shui Tortoise)
फेंगशुई में कछुआ लंबी उम्र, स्थिरता और धन का संकेत माना जाता है. कहा जाता है कि यह घर में चल रही रुकावटों को धीरे-धीरे खत्म करता है. अगर आप पैसों की टेंशन या बार-बार खर्च से परेशान हैं, तो धातु का कछुआ लें. इसे पानी से भरे कांच के जार में रखकर उत्तर दिशा में रखें. इससे पैसों की स्पीड तेज होती है और काम में स्टेबिलिटी आती है.
2. लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha)
लाफिंग बुद्धा सिर्फ देखने में प्यारे नहीं होते, उनकी मुस्कान को खुशहाली का मैग्नेट माना जाता है. खासकर वह मूर्ति, जिसमें बुद्धा के हाथ में धन की पोटली हो. इसे घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से धन से जुड़ी एनर्जी एक्टिव होती है. माना जाता है कि इससे फंसे काम खुलते हैं और कमाई के नए रास्ते बनते हैं.
3. चीनी सिक्के (Chinese Coins)
फेंगशुई के चीनी सिक्के समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें अक्सर लाल धागे में बांधकर मुख्य दरवाजे पर लटकाया जाता है, ताकि घर में प्रवेश करते ही सकारात्मक ऊर्जा आए. अगर आप करियर में ग्रोथ चाहते हैं, तो तीन सिक्कों को त्रिकोण में बांधकर अपने पर्स में रखें. वहीं, ऑफिस में काम में सपोर्ट पाने के लिए 10 सिक्कों का गुच्छा अपनी टेबल की दराज में रखना शुभ माना जाता है.
4. विंड चाइम्स (Wind Chimes)
घर में लगी घंटियों या विंड चाइम्स की मधुर ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करती है. इन्हें मुख्य दरवाजे या खिड़की के पास लगाना शुभ माना जाता है. जब हवा चलती है और इनसे मधुर आवाज आती है, तो घर का वातावरण हल्का और सकारात्मक हो जाता है. इससे मन शांत रहता है और अनचाही तनाव कम होती है.
5. घंटी की आवाज (Bell Sound)
फेंगशुई के अनुसार, घंटी की आवाज बेहद प्रभावशाली मानी जाती है. इसी कारण त्योहारों या सजावट के समय लोग पेड़ या दरवाजे पर घंटी लगाते हैं. घंटी की स्पष्ट और मधुर ध्वनि वातावरण को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है और नकारात्मकता को दूर करती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.