Thursday Born: कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसके जन्म का समय, ग्रहों के प्रभाव सहित उसका जन्म किस दिन हुआ है, इसका भी असर उसके व्यवहार और व्यक्तित्व (Personality) पर देखने को मिलता है. सप्ताह के सातों दिन में हर दिन के एक स्वामी ग्रह होते हैं और उसका असर उस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति पर पड़ता है. यहां हम बात करेंगे गुरुवार (Thursday) के दिन जन्म लेने वाले लोगों के बारे में. आइए जानते हैं कैसे होते हैं गुरुवार को जन्म लेने वाले बच्चे, कैसा होता है उनका जीवन और व्यक्तित्व आदि.
गुरुवार के दिन जन्म लेने वाले लोगों की खासियत
प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं
गुरुवार, जैसा कि दिन के नाम से पता चलता है कि इस दिन के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. गुरु के प्रभाव से इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे काफी बुद्धिमान होते हैं. जीवन में इन्हें काफी मान और सम्मान मिलता है. खास बात यह है कि ये दयालु और विश्वसनीय होते हैं. इनमें अनुशासन के साथ ही लीडरशीप क्वालिटी भी होती है. इनका व्यक्तित्व कुछ ऐसा होता है कि लोग इनसे जल्द ही प्रभावित हो जाते हैं.
कठिन परिस्थितियों में नहीं होते विचलित
गुरुवार के दिन जन्म लेने वालों की बात करें तो ये परिवार से जुड़े लोग होते हैं. इस कारण ये अपने परिवार पर पूरा ध्यान देते हैं. इनमें काफी धैर्य भी होता है. इनका नजरिया सकारात्मक होता है और यही कारण है कि कठिन परिस्थितियों में भी ये विचलित नहीं होते हैं. एक खास बात यह है कि ये ज्यादातर वर्तमान में ही रहना पसंद करते हैं और अपने आज को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं.
गुरुवार को जन्म लेने वालों की शिक्षा
गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों की शिक्षा की बात करें तो पढ़ाई की ओर इनका झुकाव देखने को मिलता है. ये धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और यही कारण है कि ये गलत मार्ग पर नहीं जाते हैं. अपने टीम मेंबर्स के साथ भी अच्छा व्यवहार करते हैं और जो जवाबदारी मिलती है, उसे पूरा करने में लगे रहते हैं.
गुरुवार को जन्म लेने वालों की आर्थिक स्थिति
गुरुवार को जन्म लेने वालों की आर्थिक स्थिति (Financial Situation) बेहतर होती है. चूंकि ये कम खर्च करने वाले लोग होते हैं, इस कारण इनके पास धन बना रहता है. धन संचय करने का भी इन्हें काफी शौक होता है. इनकी आर्थिक स्थिति सामान्य से अच्छी रहती है.
गुरुवार को जन्म लेने वालों का स्वास्थ्य
गुरुवार को जन्म लेने वाले लोग वैसे तो स्वस्थ होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे रोग हैं जिनसे इन्हें परेशानी होती है. ऐसे लोगों को खासकर मोटापा, मधुमेह, कफ और वायु के साथ ही लंग्स से जुड़े रोग हो सकते हैं. इन्हें अक्सर पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या हो सकती है.
गुरुवार को पैदा हुए लोगों का करियर
ये लोग चूंकि बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं इस कारण पढ़ाई और ज्ञान से जुड़े क्षेत्रों में ही इनका करियर आगे बढ़ता है. आमतौर पर ये लोग धर्मगुरु, शिक्षक, वकील, शिक्षा से जुड़े बिजनेस आदि से जुड़े रहते हैं. शेयर बाजार से भी जुड़कर ये अपना करियर आगे बढ़ाते हैं.
गुरुवार को पैदा हुए लोगों का प्रेम जीवन
गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों का दांपत्य जीवन (Married Life) सुखद होता है, लेकिन इन्हें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत होती है. ये काफी विश्वसनीय होते हैं. ऐसे में प्रेम संबंधों में ये लॉयल बने रहते हैं. गुरुवार को जन्म लेने वाली महिलाओं की बात करें तो ये थोड़ा भावुक होती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)