• होम
  • ज्योतिष
  • क्या आपको पता है कुंडली के आठवें भाव में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, जानिए यहां

क्या आपको पता है कुंडली के आठवें भाव में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, जानिए यहां

Ashubh Grah: अगर आपकी कुंडली के आठवें भाव में भी ये अशुभ ग्रह हों, तो आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है, आइए जानते हैं.

Edited by Updated : January 31, 2024 7:33 AM IST
क्या आपको पता है कुंडली के आठवें भाव में अशुभ ग्रहों का प्रभाव कैसा होता है, जानिए यहां
Horoscope: आठवें भाव में मंगल को अच्छा नहीं माना जाता है.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology: कुंडली का आठवां भाव भी अन्य भाव की तरह काफी महत्वपूर्ण होता है. इस भाव से आपके व्यक्तित्व का पता चलता है. आठवें भाव को मृत्यु का भाव माना जाता है, जो पुनर्जन्म का भी प्रतिनिधित्व करता है. इस भाव में अगर अशुभ ग्रह हों, तो उसका आपके जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव देखने को मिलता है. कुंडली में मंगल, सूर्य, राहु, केतु और शनि को अशुभ ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. अगर आपकी कुंडली के आठवें भाव में भी ये अशुभ ग्रह हों, तो आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है, आइए जानते हैं.

कुंडली के आठवें भाव में अशुभ ग्रह

आठवें घर का संबंध शनि और मंगल ग्रह से होता है. इस भाव में राहु के कारण काफी परेशानी हो सकती है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी काफी खर्च हो सकता है. कई बार पारिवारिक जीवन भी प्रभावित होता है और कई तरह की परेशानियां देखने को मिल सकती हैं.

स्वास्थ्य हो सकता है प्रभावित

आठवें भाव में सूर्य के प्रभाव से व्यक्ति में गूढ़ विद्या की ओर झुकाव देखने को मिलेगा. हालांकि वैवाहिक जीवन प्रभावित होगा और जीवनसाथी के साथ संबंधों में कटुता आ सकती है. ससुराल वालों के साथ भी आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. वैसे इस भाव में सूर्य के प्रभाव से कई अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे. सूर्य के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको आय के साथ बचत भी होगी. लाइफ पार्टनर के जरिए भी इनकम हो सकती है. इस भाव में सूर्य के कारण कई तरह का स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. आंखों से संबंधित परेशानी भी हो सकती है. हृदय संबंधी परेशानी भी हो सकती है. नशे से बचें, अन्यथा स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. आप पर काम का बोझ बढ़ने के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आलस्य से दूर रहें और पिता के साथ संबंधों को बेहतर बनाए रखें.  

मंगल के कारण बचत करने में होगी परेशानी

आठवें भाव में मंगल को अच्छा नहीं माना जाता है. इस स्थिति में आपको काफी सतर्क रहना पड़ेगा. कोई भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है. आपको अपने पार्टनर के कारण भी आर्थिक परेशानी हो सकती है. आपको अपने चाहने वालों से भी उतनी मदद नहीं मिलेगी, जितनी आपको जरूरत होगी. मंगल के प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी परेशान कर सकती है. गुदा संबंधी रोग हो सकते हैं. मंगल के कारण सेविंग्स करने में भी परेशानी होगी. आय भी कुछ खास नहीं होगी. मंगल के कारण दांपत्य जीवन में भी परेशानी देखने को मिलेगी. वाणी में कटुता के कारण भी आपको परेशानी हो सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

शनि के प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी मामलों में होगी परेशानी

शनि के प्रभाव से व्यक्ति में काफी धैर्य देखने को मिलता है. वह काफी मेहनती भी होता है. हालांकि ऋण संबंधी मामलों में भी विलंब का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य संबंधी मामलों में परेशानी हो सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होगी. इस भाव में शनि के कारण व्यक्ति मोटापे का शिकार भी हो सकता है. हालांकि व्यक्ति दयालु स्वभाव वाला और विद्वान हो सकता है. ऐसे लोग बातचीत के मामले में चतुर और निडर भी हो सकते हैं. इस भाव में शनि के कारण विवाह के माध्यम से आर्थिक लाभ की स्थिति भी बनती है. विरासती संपत्ति का भी लाभ मिलता है. शुरुआती समय में इन्हें परेशानी तो होती है, लेकिन जीवन के दूसरे चरण में इनका भाग्योदय होता है और आर्थिक लाभ की भी प्राप्ति होगी. हालांकि इनमें मानसिक असंतुष्टि और क्रोध की स्थिति भी देखने को मिल सकती है.

राहु के कारण ज्यादातर समय घर से रहेंगे दूर

आठवें भाव में राहु को भी अच्छा नहीं माना जाता है. राहु के प्रभाव से व्यक्ति में काफी आवेग देखने को मिलता है. किसी भी काम में जल्दबाजी करने की प्रवृत्ति होने के कारण गलत परिणाम का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको काफी सावधानी बरतने की भी जरूरत होती है. ऐसे व्यक्ति अपने जन्मस्थान से ज्यादातर समय दूर ही रहते हैं. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. हालांकि ऐसे लोग दूसरों के बीच काफी सम्मानित होते हैं. सरकार की ओर से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि, कई बार अकारण खर्च की स्थिति भी उत्पन्न होकी. राहु के प्रभाव से व्यक्ति आलसी भी हो सकता है. इन लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने में भी परेशानी हो सकती है.

केतु के कारण आर्थिक मामलों में हो सकती है परेशानी

आठवें भाव में केतु को अच्छा माना जाता है. केतु के प्रभाव से व्यक्ति का चरित्र अच्छा होता है और करियर में भी परेशानी नहीं होती. केतु से लंबी उम्र का भी संकेत मिलता है. इस भाव में केतु के कारण चोट लगने, तनाव आदि की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. आठवें भाव में केतु कई शुभ फल भी प्रदान करता है. ऐसे लोग काफी मेहनत करते हैं और अपने काम के प्रति काफी गंभीर भी हो सकते हैं. खेल में भी काफी रूचि देखने को मिलेगी. सरकार की ओर से भी धन की प्राप्ति हो सकती है. इस भाव में केतु के कारण गलत लोगों के साथ आपकी संगति हो सकती है. इस भाव में केतु के कारण मुंह से जुड़े रोग भी परेशान कर सकते हैं. आर्थिक मामलों के लिए भी यह स्थिति कई बार अच्छी नहीं होती है. आय में भी विलंब का सामना करना पड़ सकता है. दोस्तों से भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)