• होम
  • ज्योतिष
  • नवरात्रि के दौरान मान्यतानुसार किस कारण से किया जाता है पूजा में लौंग का इस्तेमाल, जानें यहां

नवरात्रि के दौरान मान्यतानुसार किस कारण से किया जाता है पूजा में लौंग का इस्तेमाल, जानें यहां

Chaitra Navratri Puja: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा में विशेषकर लौंग का प्रयोग किया जाता है. जानिए मान्यतानुसार इसके पीछे क्या है कारण और क्यों किया जाता है ऐसा. 

Written by Updated : March 27, 2023 12:11 PM IST
नवरात्रि के दौरान मान्यतानुसार किस कारण से किया जाता है पूजा में लौंग का इस्तेमाल, जानें यहां
Significance Of Clove In Navratri: नवरात्रि पूजा में लौंग का विशेष महत्व जानें यहां. 
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होते ही भक्त मां दुर्गा की पूजा-आराधना में तल्लीन होने लगते हैं. पूजा की अलग-अलग सामग्रियां खरीदी जाने लगती हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि की पूजा (Navratri Puja) में विशेषकर लौंग को क्यों सम्मिलित किया जाता है? असल में ऐसा करने के पीछे विशेष वजह छिपी हुई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने के लिए लौंग (Clove) का इस्तेमाल भी होना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर घर में सुख-समद्धि का वास भी होता है. यहां जानिए और किन-किन वजहों और मान्यताओं के आधार पर नवरात्रि पूजा में लौंग रखना जरूरी है और क्या हैं लौंग के उपाय. 

नवरात्रि की पूजा में लौंग | Clove In Navratri Puja

लौंग का जोड़ा 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां दुर्गा के समक्ष नवरात्रि में लौंग का जोड़ा अर्पित किया जाता है. ऐसा करने पर मां प्रसन्न होकर भक्तों को मनचाहा वरदान देती हैं. इसके साथ ही, कहा जाता है कि मां दुर्गा (Ma Durga) के समक्ष यदि नवरात्रि के नौ दिन गुलाब के फूल के साथ-साथ लौंग का जोड़ा रखा जाए तो धन की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. 

कपूर के साथ लौंग 

घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना हो तो इसके लिए लौंग का यह उपाय (Laung Upay) अपनाया जा सकता है. मां दुर्गा की शाम के समय पूजा करने के दौरान जलते कपूर में 2 लौंग डाल दें. इस जलते लौंग के जोड़े और कपूर को पूजा की थाली में रखकर आरती करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है. 

नकारात्मकता दूर करने के लिए 

जिन भक्तों को ऐसा महसूस होने लगे कि उनका घर नकारात्मकता से भर गया है या घर में नकारात्मक ऊर्जा अत्यधिक बढ़ गई है तो वे मां दुर्गा के समक्ष लौंग अर्पित भी कर सकते हैं. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को 108 लौंग चढ़ाना बेहद शुभ होता है. 

मिलती है रोगों से मुक्ति 

रोग मुक्ति के लिए भी नवरात्रि में कुछ उपाय किए जा सकते हैं. तवे पर 6 से 7 लौंग की कलियां रखें और उन्हें जलाकर घर के किसी कोने में रख दें. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार ऐसा करने पर बीमारियां दूर होती हैं और घर में आयदिन होने वाली कलह से भी छुटकारा मिलता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)