• होम
  • ज्योतिष
  • 1 जनवरी को बन रहा शुभ चतुर्ग्रही योग, इन राशियों को पूरे साल मिलेगा धन लाभ

1 जनवरी को बन रहा शुभ चतुर्ग्रही योग, इन राशियों को पूरे साल मिलेगा धन लाभ

Chaturgrahi Yog 2026: साल 2026 की शुरुआत चतुर्ग्रही योग के साथ कई राशियों के लिए शुभ साबित हो सकती है.

Written by Updated : December 31, 2025 1:58 PM IST
1 जनवरी को बन रहा शुभ चतुर्ग्रही योग, इन राशियों को पूरे साल मिलेगा धन लाभ
चतुर्ग्रही योग
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Chaturgrahi Yog 2026: 2026 की शुरुआत ज्योतिष के अनुसार बहुत खास मानी जा रही है. 1 जनवरी, 2026 को धनु राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा का एक साथ आना एक शक्तिशाली चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog Me Kya Karen) बनाएगा. माना जाता है कि जब चार ग्रह एक ही राशि में होते हैं, तो जीवन में सकारात्मक बदलावों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ये योग खासतौर पर करियर, धन, रिश्तों और आत्मविश्वास के क्षेत्र में अच्छा असर डाल सकता है. जिन लोगों के काम लंबे समय से अटके हुए हैं, उनके लिए ये समय प्रगति और अवसर लेकर आ सकता है. आइए जानते हैं किन राशियों (2026 Ka RashiPhal) पर इसका सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:- मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न? ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत

सिंह राशि- आत्मविश्वास, मौके और प्रगति (Leo- Confidence, Opportunities and Growth)

सिंह राशि के लोगों के लिए ये समय काफी उत्साह और उम्मीदें लेकर आएगा. आपके अंदर आत्मविश्वास और फैसले लेने की क्षमता बढ़ेगी. जिन कामों को आप लंबे समय से आगे बढ़ाना चाहते थे, वो अब रफ्तार पकड़ सकते हैं. नौकरी में नई जिम्मेदारियां या बेहतर अवसर मिल सकते हैं. जबकि व्यापार में विस्तार के योग बन रहे हैं. परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते भी मजबूत होंगे. अगर आप किसी नई योजना या निवेश के बारे में सोच रहे हैं. तो ये समय आपके लिए फेवरेबल रहेगा. बस हेल्थ और रूटिन का ध्यान रखना जरूरी होगा.

धनु राशि- भाग्य का साथ और आर्थिक लाभ (Sagittarius- Luck, Financial Gains and Opportunities)

धनु राशि वालों के लिए ये योग बेहद शुभ संकेत ला सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे. वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है और अचानक धनलाभ के योग भी बन रहे हैं. जो लोग नए काम या प्रोजेक्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, उन्हें इस समय अच्छे अवसर मिल सकते हैं. करियर, निवेश और पर्सनल जीवन- तीनों क्षेत्रों में पॉजिटिव बदलाव संभव हैं. परिवार में खुशी और बैलेंस बना रहेगा. ये समय नई दिशा में कदम बढ़ाने के लिए सही साबित हो सकता है.

मेष राशि- सफलता, नई शुरुआत और यात्रा योग (Aries- Success, New Beginnings and Travel Prospects)

मेष राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत उम्मीद और सफलता भरी रहेगी. आपके प्रयास रंग लाएंगे और नई शुरुआत के अवसर मिल सकते हैं. करियर, पढ़ाई और व्यापार- सभी क्षेत्रों में प्रगति के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही यात्रा योग भी बन रहा है. जो आपके अनुभव और सीख को बढ़ाएगा. अचानक लाभ और भाग्य में उन्नति के मौके मिल सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.