• होम
  • ज्योतिष
  • जानिए भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं, उनका स्वभाव और नकारात्मक बातें पढ़ें यहां

जानिए भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं, उनका स्वभाव और नकारात्मक बातें पढ़ें यहां

Bharani Nakshatra: जानिए दूसरे नक्षत्र भरणी में पैदा होने वाले व्यक्ति की विशेषताएं और उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में. 

Edited by Updated : March 28, 2023 12:39 PM IST
जानिए भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं, उनका स्वभाव और नकारात्मक बातें पढ़ें यहां
Bharani Nakshatra Born People: ऐसा होता है नक्षत्र भरणी में जन्म लेने वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Bharani Nakshatra: किसी भी व्यक्ति की राशि और उसके जन्म के दिन का उसके जीवन पर खास महत्व होता है. उसी तरह व्यक्ति ने जिस नक्षत्र में जन्म लिया है, उस नक्षत्र का उस व्यक्ति के जीवन, व्यक्तित्व और उसके विचारों पर प्रभाव देखने को मिलता है. जन्म के समय चंद्रमा जिस नक्षत्र में होता है उसे जन्म नक्षत्र कहा जाता है. जानते हैं दूसरे नक्षत्र भरणी (Nakshatra Bharani ) में पैदा होने वाले व्यक्ति की विशेषताएं और उनके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में. 

मंगल और शुक्र का होता है प्रभाव

भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले की राशि मेष (Aries) होती है. इसी तरह भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र और मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता है. इस तरह भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वालों पर मंगल और शुक्र का प्रभाव देखने को मिलता है. ये सुंदरता के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं, लेकिन क्रोध भी इनका स्वभाव होता है.

भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले होते हैं महत्वाकांक्षी

मंगल और शुक्र ग्रह के प्रभाव से एक तरफ जहां भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाला व्यक्ति ऊर्जावान, साहसी और महत्वाकांक्षी होता है, वहीं शुक्र के प्रभाव से वह सौंदर्य और कला का प्रेमी हो सकता है. भरणी नक्षत्र वाले व्यक्ति मध्यम कदकाठी के होते हैं. कई बार इनकी आंखें बेहद आकर्षक होती हैं.

स्वास्थ्य के मामले में होते हैं बेहतर

भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति के सकारात्मक पहलू की बात करें तो ये सच बोलने वाले होते हैं. आमतौर पर ये बीमार नहीं होते यानी ये स्वस्थ रहते हैं. इनमें धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि देखने को मिलती है. इनमें चित्रकारी और फोटोग्राफी के प्रति रुचि होती है.

ग्रह खराब होने की स्थिति में व्यक्ति होता है क्रूर

भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति के नकारात्मक पहलू की बात करें तो उनमें ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता है. यदि कुंडली (Kundali) में मंगल और शुक्र खराब स्थिति में हो तो व्यक्ति क्रूर, बुरे स्वभाव वाला और गलत संगत में रहने वाला होता है. वे मदिरा के शौकीन भी होते हैं.

होते हैं ईमानदार और स्वाभिमानी

भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों की बात करें तो ये लोग जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं. खर्च करने के मामले में ये जल्दबाजी नहीं करते और सोच-समझकर खर्च करते हैं. इसी तरह ये मौके का इंतजार नहीं करते बल्कि मौके की तलाश में रहते हैं. स्वभाव से ये ईमानदार और स्वाभिमानी होते हैं.

भरणी नक्षत्र में पैदा होने वाले लोगों की नकारात्मक बातें-

- दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास करने वाले होते हैं.
- महत्वाकांक्षी होते हैं और दूसरों से जल्दी ईर्ष्या भाव भी रखने वाले होते हैं.
- मेहनती होते हैं, लेकिन असफलता से जल्दी घबरा जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)