• होम
  • ज्योतिष
  • कैसे होते हैं कुंभ राशि वाले लोग, जानिए इनकी कुछ खास बातों जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में

कैसे होते हैं कुंभ राशि वाले लोग, जानिए इनकी कुछ खास बातों जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में

Aquarius Zodiac Sign: राशि से पता चलता है कि व्यक्ति का व्यवहार कैसा है, उसका भविष्य कैसा रहेगा. राशि से व्यक्ति की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक स्थिति आदि के संबंध में जानकारी मिल जाती है.

Edited by Updated : November 03, 2023 6:18 AM IST
कैसे होते हैं कुंभ राशि वाले लोग, जानिए इनकी कुछ खास बातों जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में
Aquarius Personality: कुंभ राशि के जातकों में पाई जाती हैं कई खूबियां.
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Zodiac Signs: हर राशिफल की अपनी एक खासियत होती है. संबंधित राशि से व्यक्ति के विषय में बहुत कुछ जानकारी मिल जाती है. राशि से पता चलता है कि व्यक्ति का व्यवहार कैसा है, उसका भविष्य कैसा रहेगा. राशि से व्यक्ति की शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक स्थिति आदि के संबंध में जानकारी मिल जाती है. ऐसे में आपका राशिफल काफी महत्वपूर्ण होता है. राशि का निर्धारण व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति से होता है, यानी चंद्रमा जिस राशि में स्थित होता है वही आपकी राशि होती है. यहां हम जानेंगे कुंभ राशि (Aquarius) के बारे में.

कैसे होते हैं कुंभ राशि के लोग 

कुंभ राशि वाले लोग आत्मविश्वासी होते हैं. वे काफी बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी भी होते हैं. कुंभ शनि प्रधान राशि है और ऐसे में कभी-कभी इनके स्वभाव में कठोरता भी देखने को मिलती है. वैसे ये काफी मॉडर्न और स्वतंत्रता को पसंद करने वाले होते हैं.

वायु तत्व की राशि है कुंभ

ज्योतिष की बात करें तो इनमें राशियों को अलग-अलग तत्वों में बांटा गया है. इनमें कुंभ राशि को वायु तत्व की राशि माना गया है. राशि तत्व के मुताबिक ही ये मन के मालिक होते हैं और अपने मन के मुताबिक ही काम करते हैं.

कुंभ राशि वालों की सकारात्मकता

कुंभ राशि वालों के सकारात्मक पहलू की बात करें तो इनमें मानवीय गुण देखने को मिलता है. इनके दोस्तों (Friends) का दायरा भी काफी बड़ा होता है. खास बात यह है कि ये किसी बंदिश में नहीं रहना चाहते. इन्हें स्वतंत्रता पसंद होती है. 

कुंभ राशि वालों की नकारात्मकता

कुंभ राशि वालों के नकारात्मक पहलू की बात करें तो ये खुद में ही खोए रहते हैं. इस कारण ये अकेले रह जाते हैं. इन्हें क्रोध (Anger) काफी जल्दी आता है. ये अपनी भावनाओं को भी जल्द किसी के सामने साझा नहीं करते.

कुंभ राशि वालों की अनुकूलता

हर राशि की किसी दूसरे राशि वाले लोगों को साथ अनुकूलता और प्रतिकूलता होती है. इसी तरह कुंभ राशि वाले लोगों की मेष, मिथुन, मीन और तुला राशि वालों के साथ अनुकूलता होती है. इनका स्वामी ग्रह शनि, शुभ रंग नीला के अलावा फिरोजी, आसमानी, शुभ दिन शनिवार और शुभ अंक 4 और 8 होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)