विधानसभा चुनाव 2015

निधि का नोट : क्या दिल्ली में मिल पाएगा किसी एक पार्टी को बहुमत...?

निधि का नोट : क्या दिल्ली में मिल पाएगा किसी एक पार्टी को बहुमत...?

,

जंतर-मंतर में कुछ लोगों से बात की... युवा तो सीधे अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े नज़र आए, लेकिन नौकरीपेशा तबका बीजेपी का और उम्रदराज लोग कांग्रेस का नाम लेना नहीं भूले... तो क्या किसी एक पार्टी को मिल पाएगा बहुमत...?

दिल्ली चुनाव : मोदी की साख, तो केजरीवाल के लिए अस्तित्व की लड़ाई

दिल्ली चुनाव : मोदी की साख, तो केजरीवाल के लिए अस्तित्व की लड़ाई

,

आखिरकार दिल्ली में चुनाव की डुगडुगी बज गई। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक महीनेभर में पता चल जाएगा कि किसके सिर दिल्ली का ताज सजेगा और कौन अगले पांच साल तक अपनी वापसी की लड़ाई लड़ेगा। दिल्ली में वोट 7 फरवरी को डाले जाएंगे और 10 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे।

एनडीटीवी एक्सक्लूसिव : केजरीवाल ने किया दावा, हम सरकार बनाएंगे, 45 सीटें जीतेगी 'आप'

एनडीटीवी एक्सक्लूसिव : केजरीवाल ने किया दावा, हम सरकार बनाएंगे, 45 सीटें जीतेगी 'आप'

,

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान दावेदार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एनडीटीवी से बात की। इस बातचीत में केजरीवाल का दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव में 45 सीटें जीतकर बहुमत वाली सरकार बनाएगी।

दिल्ली में फर्जी वोटरों का मुद्दा : चुनाव आयोग को हाईकोर्ट की फटकार

दिल्ली में फर्जी वोटरों का मुद्दा : चुनाव आयोग को हाईकोर्ट की फटकार

,

दिल्ली में फर्जी वोटरों के मुददे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए यहां तक कह दिया कि आपकी काबिलियत सवालों के घेरे में है। हाईकोर्ट ने आयोग के हलफनामे को भी नहीं माना और 19 जनवरी तक दूसरा हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

कुमार विश्वास हमारे साथ ही हैं, कल-परसों से प्रचार भी करेंगे : अरविंद केजरीवाल

कुमार विश्वास हमारे साथ ही हैं, कल-परसों से प्रचार भी करेंगे : अरविंद केजरीवाल

,

दरअसल, एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में केजरीवाल से पूछा गया था कि पार्टी नेता कुमार विश्वास प्रचार में नहीं दिख रहे हैं, क्या वह पार्टी के साथ हैं या नहीं, केजरीवाल ने जवाब दिया कि ''कुमार विश्वास कल या परसों में प्रचार के लिए आ रहे हैं...''

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अजय माकन को कांग्रेस कैंपेन कमेटी की कमान

दिल्ली विधानसभा चुनाव : अजय माकन को कांग्रेस कैंपेन कमेटी की कमान

,

अपनी खोई जमीन वापस पाने की चुनौती का सामना कर रही कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की 101 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।

चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए अंडे, पत्थर

चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए अंडे, पत्थर

,

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आज एक रैली के दौरान एक अज्ञात शरारती व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अंडे और पत्थर फेंके। इस घटना में केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई।

सतीश उपाध्याय बोले, आरोपों के सबूत दें केजरीवाल, वरना राजनीति से संन्यास लें

सतीश उपाध्याय बोले, आरोपों के सबूत दें केजरीवाल, वरना राजनीति से संन्यास लें

,

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बुधवार को मीडिया के सामने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान दावेदार अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पार्टियों में ज़ुबानी जंग तेज़

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, पार्टियों में ज़ुबानी जंग तेज़

,

लंबी चर्चा और जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस हाइकमान ने दिल्ली विधान सभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट देर रात जारी कर दी। लिस्ट में दो पूर्ण सांसदों का नाम शामिल किया गया है।

रवीश कुमार की कलम से : किरण बेदी... क्या भाजपा में...?

रवीश कुमार की कलम से : किरण बेदी... क्या भाजपा में...?

,

ये सब अटकलें हैं। चुनाव के समय ऐसा होता है। अटकलें लेखन-विश्लेषण का हिस्सा बन जाया करती हैं, पर नज़र लगाए रखिए। किरण बेदी अगर बीजेपी में आईं तो सिर्फ एक उम्मीदवार के तौर पर नहीं देखी जाएंगी।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अरविंद केजरीवाल को भेजा मानहानि का नोटिस

,

दिल्ली में चुनावों के ऐलान के साथ ही बीजेपी और आप पार्टी में चुनावी घमासान जारी है। जहां बुधवार को एक तरफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ का आरोप लगाया था, वहीं उपाध्याय ने कानूनी कार्रवाई के लिए चेताया था।

मनीष शर्मा की नज़र से : दिल्ली का दंगल हुआ केजरीवाल बनाम किरण बेदी

मनीष शर्मा की नज़र से : दिल्ली का दंगल हुआ केजरीवाल बनाम किरण बेदी

,

हर सवाल के जवाब में आप हमेशा नहीं कह सकते कि 'मेरे पास तो मोदी है'। झारखण्ड, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को वोट मोदी की लोकप्रियता के साथ-साथ वहां की सरकार के खिलाफ लोगों की नाराज़गी के कारण भी मिले थे। पर दिल्ली का चुनाव इन सबसे अलग है।

रवीश कुमार की कलम से : दिलचस्प हुआ दिल्ली का दंगल

रवीश कुमार की कलम से : दिलचस्प हुआ दिल्ली का दंगल

,

तो क्या बीजेपी अन्ना आंदोलन के पुराने साथियों और आप के पुराने नेताओं के दम पर अरविंद केजरीवाल को घेरने जा रही है। यह वो लड़ाई है जिसे कोई हाथ से जाने नहीं देगा। केरजीवाल बनाम किरण की इस लड़ाई में टेंशन तो होगा बॉस।

नई दिल्ली केजरीवाल की सीट, पार्टी चाहेगी तो वहां से चुनाव लड़ूंगी : एनडीटीवी से किरण बेदी

नई दिल्ली केजरीवाल की सीट, पार्टी चाहेगी तो वहां से चुनाव लड़ूंगी : एनडीटीवी से किरण बेदी

,

किरण बेदी बीजेपी में शामिल हो गई है। एनडीटीवी से खास बातचीत में किरण बेदी ने कहा कि दिल्ली मेरी प्राथमिकता है और यहां मजबूत सरकार की जरूरत है।

बीजेपी में शामिल होने से पहले किरण बेदी ने मुझसे सलाह-मशविरा नहीं किया : हजारे

बीजेपी में शामिल होने से पहले किरण बेदी ने मुझसे सलाह-मशविरा नहीं किया : हजारे

,

लोकपाल आंदोलन में अपनी पूर्व सहयोगी रहीं किरण बेदी के भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने उनसे सलाह-मशविरा नहीं किया था।

रवीश कुमार की कलम से : लेक्चरर किरण बेदी को सुनो, वर्ना वह बाहर कर देंगी

रवीश कुमार की कलम से : लेक्चरर किरण बेदी को सुनो, वर्ना वह बाहर कर देंगी

,

ऐसे तो कोई तभी बात करता है, जब वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुका हो या चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया हो। हो सकता है कि बीजेपी अपनी सुविधा से किरण बेदी की उम्मीदवारी की घोषणा करे, लेकिन किरण बेदी ने अपनी तरफ से घोषणा तो कर ही दी है।

बीजेपी में शामिल हुई किरण बेदी और शाजिया इल्मी के खिलाफ आप ने छेड़ा ट्विटर युद्ध

बीजेपी में शामिल हुई किरण बेदी और शाजिया इल्मी के खिलाफ आप ने छेड़ा ट्विटर युद्ध

,

'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शाजिया के 21 नवंबर 2013 के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन पर परोक्ष रूप से हमला किया। इस ट्वीट में शाजिया ने 'आप' नेता के तौर पर लिखा था, 'पाखंड, तुम्हारा नाम भाजपा है।' उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को फंडिंग के मुद्दे पर घेरते हुए यह ट्वीट किया था।

'आप' की पूर्व नेता शाजिया इल्मी आज हुईं बीजेपी में शामिल, कहा, चुनाव नहीं लड़ेंगी

'आप' की पूर्व नेता शाजिया इल्मी आज हुईं बीजेपी में शामिल, कहा, चुनाव नहीं लड़ेंगी

,

'आप' की पूर्व नेता शाजिया इल्मी आज बीजेपी में शामिल हो गईं। बीजेपी के नेता सतीश उपाध्याय ने कहा कि शाजिया इल्मी का बीजेपी में स्वागत है।

ग्राउंड रिपोर्ट : उम्मीद की 'किरण' क्या लगा पाएंगी 'आप' के वोटबैंक में सेंध?

ग्राउंड रिपोर्ट : उम्मीद की 'किरण' क्या लगा पाएंगी 'आप' के वोटबैंक में सेंध?

,

ऐसा नहीं है कि किसी ने किरण बेदी की ईमानदारी को कठघरे में खड़ा किया, लेकिन उन्हें अपना नेता मानने से इनकार करते नजर आए। कहा, नेता तो वह ईमानदार हैं, लेकिन पार्टी ठीक नहीं। हमने इरादा बना रखा है, एक मौका उसको ही देंगे, जो हमारी बात करता है।

अरविंद केजरीवाल के कथित हलफनामे के साथ माकन ने किया हमला

अरविंद केजरीवाल के कथित हलफनामे के साथ माकन ने किया हमला

,

कांग्रेस के दिल्ली चुनाव के प्रभारी अजय माकन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। माकन ने केजरीवाल पर अपने वादों से यू-टर्न का आरोप लगाया।

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com