विधानसभा चुनाव 2015

दिल्ली चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे चार रैलियां

दिल्ली चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे चार रैलियां

,

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए नई रणनीति बनाई है, जिसके तहत अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार रैलियां करेंगे।

भाजपा ओबामा की यात्रा का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही : आप

भाजपा ओबामा की यात्रा का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही : आप

,

'आप' नेता कुमार विश्वास ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वह इसका फायदा उठा सके।

'टफ कॉप' से रवीश कुमार के टफ सवाल : दिल्ली के दंगल में किरण बेदी की दावेदारी

'टफ कॉप' से रवीश कुमार के टफ सवाल : दिल्ली के दंगल में किरण बेदी की दावेदारी

,

दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने बुधवार को एनडीटीवी के रवीश कुमार के साथ बातचीत में कहा कि अगर जरूरत महसूस हुई तो पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए और कानून बनाए जाएंगे।

नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रति गंभीर नहीं लगते, हम करेंगे आंदोलन : अन्ना हजारे

नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने के प्रति गंभीर नहीं लगते, हम करेंगे आंदोलन : अन्ना हजारे

,

अन्ना ने कहा, "मोदी जी ने कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हम साथ देंगे, लेकिन आज आठ महीने हो गए हैं, कहां है वह लड़ाई...? हमने पहले सोचा था कि नई सरकार को समय देना चाहिए, लेकिन वादे पूरे नहीं हो रहे हैं, इसलिए हम फिर से आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं..."

अखिलेश शर्मा की कलम से : बीजेपी क्यों नहीं चाहती कांग्रेसमुक्त दिल्ली...?

अखिलेश शर्मा की कलम से : बीजेपी क्यों नहीं चाहती कांग्रेसमुक्त दिल्ली...?

,

बीजेपी इसी उम्मीद में है कि कांग्रेस से छिटका उसका परम्परागत वोट इस बार उसके साथ चाहे कुछ संख्या में ही सही, लेकिन वापस आए, ताकि उन वोटों का आम आदमी पार्टी के पक्ष में ध्रुवीकरण रुक सके। वैसे आसार कम ही दिखते हैं कि बीजेपी की यह उम्मीद पूरी हो सके।

मनोरंजन भारती की कलम से : दिल्ली के दंगल में नर्वस नजर आ रही है बीजेपी?

मनोरंजन भारती की कलम से : दिल्ली के दंगल में नर्वस नजर आ रही है बीजेपी?

,

बीजेपी की दिक्कत यह थी कि उनके पास केजरीवाल के मुकाबले चेहरा नहीं था और केजरीवाल दिल्ली के दंगल को केजरीवाल बनाम मोदी करना चाहते थे। ऐसे में बीजेपी ने सोचा कि लड़ाई के मोहरों को बदल दिया जाए।

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने किया छत के अधिकार का वादा

दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने किया छत के अधिकार का वादा

,

अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो हर झुग्गीवासी के सिर पर छत होगा। और यह उन्हें किसी स्कीम के तहत नहीं दी जाएगी, बल्कि छत पाना उनके लिए कानूनी अधिकार होगा। कांग्रेस ने आज दिल्ली की जनता से ये चुनावी वादा किया है।

दिल्ली चुनाव : कृष्णा नगर की समस्याएं और किरण बेदी की चुनौतियां

दिल्ली चुनाव : कृष्णा नगर की समस्याएं और किरण बेदी की चुनौतियां

,

भले ही कृष्णा नगर बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट समझी जाती हो, लेकिन यहां भी किरण बेदी को चुनौतियों का सामना तो करना पड़ ही रहा है और लोगों के दिलों में जगह बनाने में वक्त तो लगता है।

दिल्ली चुनाव में मुस्लिम वोटरों का झुकाव किस पार्टी की ओर?

दिल्ली चुनाव में मुस्लिम वोटरों का झुकाव किस पार्टी की ओर?

,

दिल्ली में आठ से ज़्यादा विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां मुस्लिम वोट 35 फीसदी से ज़्यादा है और हर बार नतीजा तय करने में निर्णायक होता है। इस बार भी दिल्ली के चुनावों में मुस्लिम वोटरों पर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की नज़र है।

बीजेपी-कांग्रेस को सता रहा है हार का डर, नहीं जुट रहे रैलियों में लोग : अरविंद केजरीवाल

बीजेपी-कांग्रेस को सता रहा है हार का डर, नहीं जुट रहे रैलियों में लोग : अरविंद केजरीवाल

,

आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग से मिली फटकार से खफा हैं। आम आदमी पार्टी चुनाव के बाद आयोग के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल का।

दिल्ली के दंगल में उतरेंगे बीजेपी के महारथी, स्मृति-सुषमा भी करेंगी प्रचार

दिल्ली के दंगल में उतरेंगे बीजेपी के महारथी, स्मृति-सुषमा भी करेंगी प्रचार

,

दिल्ली के दंगल में अब महारथी उतर रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने बड़े चेहरों को चुनाव प्रचार की ज़िम्मेदारी दे दी है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी 10 अहम जानकारियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी 10 अहम जानकारियां

,

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब दो सप्ताह से कम वक्त बचा है। चुनाव आयोग ने राज्य के चुनाव संबंधित आंकड़ों को जारी कर दिया है। एक नज़र दिल्ली विधानसभा से जुड़े 10 अहम आंकडों पर।

चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस : अजय माकन

चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस : अजय माकन

,

चुनाव से पहले ही चुनाव के बाद की स्थिति के बारे में सोचते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक अहम ऐलान कर दिया है। वह यह है कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी।

दो वोटर कार्ड होना किरण बेदी की नहीं, चुनाव आयोग की गलती : मुख्य चुनाव आयुक्त

दो वोटर कार्ड होना किरण बेदी की नहीं, चुनाव आयोग की गलती : मुख्य चुनाव आयुक्त

,

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल द्वारा आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की बात पर सीईसी ने कहा, "हम लोग रैफरी हैं... सभी को गेम कायदों के भीतर रहकर ही खेलना चाहिए... हमारे आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए केजरीवाल स्वतंत्र हैं..."

दिल्ली विधानसभा चुनाव : हारी या जीती, लेकिन 85 फीसदी सीटों पर असरदार रही बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव : हारी या जीती, लेकिन 85 फीसदी सीटों पर असरदार रही बीजेपी

,

दिल्ली के पिछले लगातार दो विधानसभा चुनावों से बीजेपी करीब 85 फीसदी सीटों पर मुकाबले में रही है। वर्ष 2008 के चुनाव की तुलना में उनकी सीटों का आंकड़ा वर्ष 2013 में 23 से 32 तक पहुंच गया, लेकिन तब भी वह सत्ता के सुख से वंचित रह गई थी।

'10 लाख रुपये' का सूट पहनने के लिए मोदी को आड़े हाथ लिया राहुल गांधी ने

'10 लाख रुपये' का सूट पहनने के लिए मोदी को आड़े हाथ लिया राहुल गांधी ने

,

दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में हुई एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, "आप लोगों ने सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने और नौकरियां देने की उम्मीद बांधी थी, लेकिन आप लोगों के हाथों में झाड़ू पकड़ा दिए गए..."

अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी की नई चुनावी रणनीति, रोज़ पूछेगी पांच सवाल

अरविंद केजरीवाल को घेरने के लिए बीजेपी की नई चुनावी रणनीति, रोज़ पूछेगी पांच सवाल

,

बीजेपी ने न सिर्फ मंत्रियों, सांसदों, नेताओं की फौज उतारी है, बल्कि वह हर रोज़ केजरीवाल से पांच सवाल भी पूछेगी, जिसकी शुरुआत बीजेपी ने आज के सवालों के साथ कर दी है।

केजरीवाल चुनाव आयोग के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे : आप

केजरीवाल चुनाव आयोग के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे : आप

,

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के उस निर्देश को विधानसभा चुनावों के बाद हाईकोर्ट में चुनौती देने का निर्णय किया है, जिसमें आयोग ने उन्हें इस तरह का बयान देने से बाज आने को कहा है कि अगर बीजेपी और कांग्रेस पैसे दे तो वे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दें।

दिल्ली चुनाव : बीजेपी और आप के बागी बने सिरदर्द

दिल्ली चुनाव : बीजेपी और आप के बागी बने सिरदर्द

,

दिल्ली में दर्जन भर जगहों पर बीजेपी से बागी हुए उम्मीदवार और दस से ज्यादा जगहों पर आम आदमी पार्टी से बागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच महज पांच फीसदी वोटों के अंतर ने राजनीतिक परिदृश्य बदलकर रख दिया था।

सुषमा स्वराज की दिल्ली में दो चुनावी रैलियां अचानक रद्द

सुषमा स्वराज की दिल्ली में दो चुनावी रैलियां अचानक रद्द

,

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुरुवार को दिल्ली में दो चुनावी रैलियां रद्द कर दी गईं। हालांकि बीजेपी ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया। रैलियां रद्द किए जाने के कारण के बारे में स्थानीय आयोजकों को भी जानकारी नहीं थी।

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com