पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह राजस्थान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में और 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बुधवार को बाड़मेर जिले के बायतु और शनिवार को भरतपुर और नागौर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं आगामी 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में होने वाली विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता के अनुसार 16 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोंक जिले के देवली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वह राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा क्षेत्रों में भी सभाओं को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को शाह बूंदी के हिंडोली और अजमेर जिले के मसूदा और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह उसी दिन अजमेर में एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए जयपुर पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि सीतारमण एक दिवसीय प्रवास पर कल दिल्ली से जयपुर आएंगी. वह पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगी जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद वह दोपहर एक बजे 16 सिविल लाइंस स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगी.

तय कार्यक्रम के अनुसार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर की किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के समर्थन में और आदर्श नगर विधानसभा प्रत्याशी रवि नैय्यर के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. विभिन्न कार्यक्रमों के बाद वे शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article