SSC CHSL 2020 Skill Test: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा 2020 के लिए एसएससी सीएचएसएल 2020 स्किल टेस्ट का रिजल्ट (SSC CHSL 2020 skill test result) घोषित कर दिया है. एसएससी की इस परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार सीएचएसएल 2022 स्किल टेस्ट रिजल्ट को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेना होगा. एसएससी सीएचएसएल 2020 स्किल टेस्ट में अनंतिम रूप से कुल 247 उम्मीदवारों को DEST (लिस्ट- I) के लिए और 11297 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट (लिस्ट- II) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल 2020 रिक्रूटमेंट के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में भाग लेना होगा. इसका शेड्यूल जल्द ही क्षेत्रीय एसएससी वेबसाइटों की संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा.
DEST( List-I) : डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
Typing Test (List-II) : डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
KPSC Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर के 382 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार
आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के टियर- II का आयोजन 13 मई 2022 को किया था. इसी परीक्षा का परिणाम एसएससी द्वारा जारी किया गया है. SSC CHSL टाइपिंग टेस्ट 1 जुलाई से आयोजित किया गया था. आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 28,133 उम्मीदवारों को डीईएसटी / टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट
SSC CHSL 2020 result: स्किल टेस्ट रिजल्ट को ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
3.इसके बाद अगला क्लिक रिजल्ट लिंक पर करें.
4.अब रिजल्ट का एक पीडीएफ प्रदर्शित होगा.
5.यहां से रिजल्ट चेक करें और उसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?