विक्रम रंधावा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बाहु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता का टिकट काटकर रंधावा को टिकट दिया है. इससे पहले 2014 के चुनाव तक यह सीट गांधी नगर के नाम से जानी जाती थी. परिसीमन के बाद गांधीनगर सीट बाहु और आरएसपुरा दक्षिण के नाम से दो हिस्सों में बंट गई. साल 2014 के चुनाव में कविंद्र गुप्ता गांधीनगर से विधायक चुने गए थे.
विक्रम रंधावा विधान परिषद का सदस्य रह चुके हैं. वो वरिष्ठ बीजेपी नेता चौधरी पियारा सिंह के बेटे हैं. पियारा सिंह 2002 में गांधीनगर से विधायक चुने गए थे. चुनावी हलफनामे में रंधावा ने अपने ऊपर चल रहे चार आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
रंधावा के पास एक करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 10 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है.