विज्ञापन

तारिक हमीद कर्रा

व्यक्तिगत विवरण
नाम
तारिक हमीद कर्रा
जन्म स्थान
श्रीनगर
उम्र
69 साल Years
लिंग
पुरुष
पार्टी
कांग्रेस
शैक्षिक योग्यता
एलएलबी
वैवाहिक स्थिति
विवाहित
जीवनसाथी का नाम
असिफा
जीवनसाथी का व्यवसाय
बिजनेस
पता
कर्रा हेरिटेज हाउस, शिवपुरा श्रीनगर
पिता का नाम
अब्‍दुल हमीद कर्रा
*Data source: ADR

विवरण

तारिक हमीद कर्रा (Tariq Hameed Karra) जम्मू और कश्मीर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पेशे से वकील तारिक हमीद श्रीनगर सीट से 16वीं लोकसभा में संसद सदस्य थे. जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए तारिक हमीद को कांग्रेस ने सेंट्रल शेल्टांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरा है. बीजेपी ने इस सीट से अपने किसी उम्‍मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.  

जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍य रहे तारिक हमीद ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के डॉ. फारूक अब्दुल्ला को 40000 से अधिक मतों से हराकर सबको चौंका दिया था. तब वह  जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे. लेकिन तारिक हमीद को बीजेपी से पीडीपी का गठबंधन पसंद नहीं था, जिसकी वजह से उनकी पार्टी अध्‍यक्ष से दूरियां बढ़ती चली गईं. आखिरकार, 2016 में तारिक हमीद ने लोकसभा सांसद और पीडीपी से इस्‍तीफा दे दिया. 

पीडीपी छोड़ने के बाद तारिक हमीद ने साल 2017 में कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया, जहां उन्‍हें उचित सम्‍मान भी मिला. कांग्रेस ने तारिक हमीद कर्रा को कार्य समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया, जो कश्मीर घाटी से किसी भी राजनेता के लिए पार्टी का पहला पद था. पीडीपी में अहम भूमिका में रहते हुए तारिक हमीद ने जम्मू और कश्मीर राज्य के वित्त, योजना और कानून मंत्री के रूप में भी काम किया है. श्रीनगर में ही जन्‍मे 69 साल के तारिक हमीद की पत्‍नी एक बिजनेस वुमेन हैं, और उनके पास लगभग 148 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.