जम्मू कश्मीर की अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) ने खुर्शीद अहमद शेख को लंगेट विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है.पार्टी के संस्थापक बारामुला के सांसद इंजीनियर रशीद के भाई हैं.चुनाव से पहले ही रशीद को अंतरिम जमानत मिली है.इसके बाद से वो विधानसभा चुनाव का प्रचार कर रहे हैं.खुर्शीद अहमद शेख राजनीति में आने वाले इस परिवार के दूसरे सदस्य हैं.
खुर्शीद अहमद शेख ने उत्तर कश्मीर की लैंगेट विधानसभा सीट का चुनाव इसलिए किया क्योंकि उनके भाई 2008 से 2019 के बीच दो बार इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. राजनीति में आने से पहले शेख एक सरकारी शिक्षक थे. उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए जून में सरकारी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. लोकसभा चुनाव में रशीद ने बारामुला में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को मात दी थी.
उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में दो लाख 40 हजार से अधिक चल संपत्ति और करीब 48 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी है. उनके ऊपर कोई भी मामला दर्ज नहीं है और न ही उन्हें किसी मामले में सजा सुनाई गई है. उन्होंने बीए, बीएड की पढ़ाई की है.