Pure Veg कस्टमर्स के लिए Zomato का तोहफा देख भड़की पब्लिक, झटपट बदलना पड़ गया फैसला

सोशल मीडिया पर जोमैटो की इस सर्विस को लेकर एक अलग ही बवाल मच गया, जिसके बाद कुछ ही घंटों में कंपनी को अपना फैसला बदलना पड़ा. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजारा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Zomato के इस फैसले पर मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला.

Zomato U-turn On Pure Veg Fleet Service: बीते मंगलवार जानी मानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने वेज कस्टमर्स के लिए नई सर्विस की घोषणा की थी, लेकिन इस खास सर्विस को लेकर लोग खुश होने की जगह उल्टा भड़क उठे. सोशल मीडिया पर जोमैटो की इस सर्विस को लेकर एक अलग ही बवाल मच गया, जिसके बाद कुछ ही घंटों में कंपनी को अपना फैसला बदलना पड़ा. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजारा.

यहां देखें पोस्ट

दरअसल, हाल ही में  शाकाहारी ग्राहकों के लिए Zomato ने Pure Veg Fleet सर्विस का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि, बीते मंगलवार को कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस नई सर्विस की घोषणा की थी. इस सर्विस के तहत शाकाहारी ग्राहकों का खाना डिलीवरी पार्टनर हरे रंग के कपड़े में डिलीवर करने वाले थे, लेकिन फैसले को लेकर मचे हंगामे के बाद कुछ ही घंटों में फैसला बदलना पड़ा. दीपिंदर गोयल ने X अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि, 'उन्हें इसका एहसास नहीं था.' उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि, जोमैटो प्योर वेज कस्टमर्स के लिए नई सर्विस ला रही है. इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें डिलीवरी पार्टनर ग्रीन ड्रेस और ग्रीन बॉक्स के साथ नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement

बताया जा रहा है कि, जोमैटो के सीईओ ने अपने फैसले के पीछे तर्क दिया था कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा वेजिटेरियन इंडिया में हैं. बस फिर क्या था उनके इस तर्क पर  बड़ी संख्या में यूजर्स कमेंट्स करने लगे और देखते ही देखते विरोध शुरू हो गया और पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. इनमें से कुछ लोगों ने कहा, सर्विस अच्छी होनी चाहिए, हरा-लाल करने से कुछ नहीं होता. दूसरे यूजर ने लिखा, वे नहीं चाहते कि उनकी सोसाइटी में किसी को पता चले कि वह Veg खा रहे हैं या Non-Veg. सोशल मीडिया पर यूजर्स के मचे हंगामे के बाद कंपनी ने कहा कि, पहले की ही तरह सभी डिलीवरी एजेंट लाल कपड़े पहनना जारी रखेंगे.

Advertisement

ये भी देखिए:- गज़ब का देसी जुगाड़! UP के युवक ने Car को बना दिया 'Helicopter', पुलिस की पड़ी नजर, फिर...

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Dhule में PM Modi का संबोधन, Congress को याद दिलाया इतिहास