ज़ोमैटो के सीईओ ने शुरु किया नया फीचर 'टिप्स फॉर किचन स्टाफ', लोगों को दी जानकारी, मिले ऐसे रिएक्शन

यह नया फीचर उन रसोइयों और रसोई कर्मचारियों के प्रति उनकी तारीफ करने की अनुमति देता है जो हमारा भोजन तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ज़ोमैटो के सीईओ ने शुरु किया नया फीचर 'टिप्स फॉर किचन स्टाफ'

रेस्तरां कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को सराहने वाले एक ईमानदार कदम में, ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने ज़ोमैटो ऐप पर एक नई सुविधा - 'टिप्स फॉर किचन स्टाफ' (Tips for Kitchen Staff) शुरु करने के लिए एक्स पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. यह नया फीचर उन रसोइयों और रसोई कर्मचारियों के प्रति उनकी तारीफ करने की अनुमति देता है जो हमारा भोजन तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

दीपिंदर गोयल ने अपना उत्साह शेयर करते हुए कहा, "मुझे @zomato ऐप पर इस नई सुविधा को पेश करने पर बहुत गर्व है." उन्होंने इस सुविधा के महत्व को समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि टिप राशि का 100% सीधे रेस्तरां भागीदारों को जाएगा, जो इसे अपने मेहनती कर्मचारियों के बीच बाटेंगे.

'टिप्स फॉर किचन स्टाफ' फीचर पाक कला की दुनिया के अक्सर गुमनाम नायकों- समर्पित शेफ और किचन क्रू को पहचानने के लिए किया गया है जो स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए अथक प्रयास करते हैं.

बहुत से लोग इस फीचर से काफी प्रभावित हुए. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही गोयल ने कर्मचारियों, डिलीवरी पार्टनर्स और रेस्तरां पार्टनर्स की भलाई को प्राथमिकता देने के लिए अनमोल गुप्ता को मुख्य फिटनेस अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out