'दूध मांगोगे तो...खीर मांगोगे तो' इस नई एड से इंटरनेट पर लगी 'आग', आपने देखा क्या?

Doodh And Kheer Viral Billboard: हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली ऐप ब्लिंकिट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपने विज्ञापनों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Zomato Blinkit Collaboration: यूं तो ज्यादातर कंपनियां एक से बढ़कर एक विज्ञापन के जरिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. इसके लिए कई बार कंपनियां कुछ हैरतअंगेज, तो कई बार कुछ मजेदार और अजीबोगरीब विज्ञापन के जरिए सुर्खियों में छा जाती हैं. यही वजह है कि आजकल जनता को लुभाने के लिए कमाल के और दिल खुश कर देने वाले विज्ञापन बनाए जाते हैं, जो लोगों की जुबां पर चढ़ जाए. हाल ही में ऐसी हो दो डिलीवरी कंपनियों ने अपने-अपने कमाल के विज्ञापनों से इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है.

दरअसल, हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवर करने वाली ऐप ब्लिंकिट (BlinkIt) और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने अपने विज्ञापनों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, जिसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि, कंपनियों का अपने विज्ञापन में कुछ अतरंगी करना कोई नयी बात नहीं है. खासतौर पर स्टार्टअप्स तो हमेशा कुछ न कुछ नया ट्राई करते ही रहते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों ब्लिंकिट और जोमैटो के नए बिलबोर्ड ऐड के जरिये धूम मचा रखी है. 

यहां देखें पोस्ट

यह विज्ञापन खुद जोमैटो के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया गया है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, यह इंस्टा सहयोग है. इसमें ब्लिंकिट वाले बोर्ड पर लिखा है कि दूध मांगेंगे तो दूध देंगे, जबकि कुछ ही दूर पर जोमैटो वाले बोर्ड पर लिखा है, खीर मांगोगे तो खीर देंगे. इस पोस्ट को अब तक 68 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट पर यूजर्स खूब चटकारे लेते हुए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप लोग स्विगी को कैसे भूल गए.'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDA या महागठबंधन, पहले चरण में किसका पलड़ा भारी? | Khabron Ki Khabar