रेत पर दिखा सिक्सर किंग का जलवा, युवराज सिंह की यादगार पारी को सैंड आर्ट से किया याद

16 साल पहले टी 20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में युवराज सिंह ने ये कारनामा करके दिखाया था, जब स्टुअर्ट बोर्ड के ओवर में युवराज सिंह ने लगातार 6 छक्के लगाए थे. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

क्रिकेट की दुनिया का हर पल क्रिकेट फैन्स के लिए खास होता है, लेकिन कुछ लम्हे ऐसे भी होते हैं, जो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. सालों-साल बीत जाएं, लेकिन उन्हें भुलाना नामुमकिन ही होता है. ऐसा ही यादगार लम्हा है युवराज सिंह का छह बॉलों पर लगातार छह छक्के लगाना. 16 साल पहले टी 20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में युवराज सिंह ने ये कारनामा करके दिखाया था, जब स्टुअर्ट बोर्ड के ओवर में युवराज सिंह ने लगातार छह छक्के लगाए थे. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी बना लिया था.

यहां देखें वीडियो

रेत पर बना रिकॉर्ड

एक सेंड आर्टिस्ट ने युवराज सिंह की उस खूबसूरत और यादगार पारी को रेत पर उकेरा है, जिसे खुद युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, इस खूबसूरत सेंड आर्ट के लिए धन्यवाद. वैसे तो कलाकार ने ये उनके बर्थडे के मौके पर बनाई थी, लेकिन युवराज सिंह ने इसे ये कहते हुए शेयर किया है कि, उस रिकॉर्ड के 16 साल पूरे होने पर ये भी एक मुफीद दिन है. इस सेंड आर्ट में आर्टिस्ट ने युवराज सिंह, उस वक्त बॉलिंग कर रहे प्लेयर के अलावा युवराज सिंह के सिक्स लगाने के स्टांस को भी रेत पर बखूबी उकेरा है.

Advertisement

ये लाजवाब है...

इस सेंड आर्ट को देखकर यूजर्स भी उस बेमिसाल ओवर और लगातार छह छक्कों को फिर से याद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'सिक्स तो बहुत से प्लेयर्स ने लगाएं हैं, लेकिन युवराज सिंह की बात अलग है. उनका खेल किसी कविता की तरह लगता है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये वाकई लाजवाब हैं, लिजेंड हमेशा दहाड़ लगाते हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'वो ये मैच कभी नहीं भूल सकते.' एक यूजर ने लिखा कि, 'हम आज भी आप को खेल के मैदान पर मिस करते हैं.' एक यूजर ने लिखा कि, 'इतने साल बीत चुके हैं फिर भी ये पारी नई सी ही ही लगती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Russia-Ukraine Attack on Easters | Zelensky | Putin | Israel Hamas War
Topics mentioned in this article