समुद्र के बीच व्हेल की ये हरकत नहीं आई किसी को समझ, एक्सपर्ट ने कहा- ये आराम का मामला है

हाल ही में एक हंपबैक व्हेल का कमाल का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है.

Advertisement
Read Time: 5 mins

ऑस्ट्रेलियाई केकर (kayaker) और प्रकृति (nature) प्रेमी ब्रॉडी मॉस (Brodie Moss) ने हाल ही में समुद्र (ocean) के बीच में एक दुर्लभ 'हेडस्टैंड' करते हुए एक हंपबैक व्हेल (humpback whale) को कैमरे में कैद कर लिया. इस कमाल के वीडियो में मिस्टर मॉस को एक कश्ती में बैठा देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी नज़र समुद्र की सतह से सीधे उभरी हुई एक हंपबैक व्हेल के विशाल पूंछ पंख पर पड़ती है, जिसे देखकर वे हैरान रह गए.

दरअसल, हाल ही में YouTuber ने समुद्र में एक हैरतअंगेज व्हेल को पानी के भीतर से अठखेलिया करते हुए कैमरे में कैद कर लिया, जिसकी शायद उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी. शेयर किए गए इस वीडियो में यूट्यूब को कहते सुना जा सकता है कि, 'हंपबैक व्हेल को इस तरह पहली नजर देखते ही मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा. देखने से ही लग रहा है कि एक व्हेल की पूंछ पानी से बाहर दिख रही है. ये न ही हिल रही है. बस एक जगह खड़ी है. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे नहीं पता आप क्या समझ रहे हैं, लेकिन मैं इससे काफी फ्रैंडली हो रहा हूं.' 

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: कश्मीर के 100 साल के Gandhi Chinar की कहानी पता है?