सोशल मीडिया इमोशंस का एक बड़ा खजाना है, जिसमें अक्सर आपको हंसाने, गुदगुदाने, हैरान कर देने वाले और इमोशनल वीडियोज़ देखने को मिलते हैं. कुछ ऐसे वीडियोज़ भी वायरल होते हैं जिन्हें देखकर इंस्पिरेशन मिलती है. लेकिन आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं उसे देखकर यकीनन आपकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ेंगे. दरअसल ये वीडियो एक पिता और बेटे के अटूट रिश्ते का है जिसे देखकर हर एक शख्स खुद को इससे कनेक्ट कर पायेगा.
बुज़ुर्ग पिता को गोदी में उठाकर ख़ुशी से झूमा जवान
किसी भी बच्चे के लिए उसके पिता से बड़ी ताकत और संबल कोई और नहीं हो सकता. उंगली पकड़कर चलना सिखाने से लेकर अपने पैरों पर खड़ा करने तक एक बच्चे की जिंदगी में पिता की बहुत बड़ी भूमिका होती है. आज हम आपके साथ पिता और बेटे का एक ऐसा ही अद्भुत वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूनिफार्म पहना हुआ एक जवान दौड़कर एक शख्स की तरफ आते हुए नज़र आ रहा है. कुर्सी पर बैठे हुए वो शख्स और कोई नहीं उस जवान के पिता हैं. वीडियो में आप इस जवान की चेहरे की खुशी देख सकते हैं. वीडियो में आगे जो हुआ उसे देखकर यकीनन आपकी आंखें नम हो जाएंगी. वर्दी पहने हुए यह जवान अपने बुज़ुर्ग पिता को गोदी में उठा कर ख़ुशी से झूमता हुआ नजर आ रहा है. ये नजारा बिल्कुल वैसा ही है जैसे एक पिता को बहुत दिन बाद देखकर एक बच्चा रिएक्ट करता है. सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला यह वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रहा है.
पिता, दुनिया की सबसे बड़ी ताकत
सोशल मीडिया पर हर किसी की आंखें नम कर देने वाले इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवानीश शरन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पिता दुनिया की सबसे बड़ी ताकत'. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को महज कुछ घंटों में ही एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'पिता और बेटे के इस प्यारे से रिश्ते को देखकर निशब्द हूं'. वहीं एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, वाह दिल खुश हो गया. ट्विटर यूजर ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, 'सच्चा प्यार, मैं इस पल को अपनी लाइफ में मिस कर गया'