7 साल की बच्ची को वायलिन बजाते देखकर झूम उठा सोशल मीडिया, यूजर्स बोले- टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता

वीडियो में सात साल की बच्ची लाजवाब तरीके से वायलिन बजाते हुए दिखाई दे रही है. साढ़े तीन मिनट के इस वायरल वीडियो को देखकर पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है. मंत्रमुग्ध यूजर्स ने इस बच्ची की जमकर सराहना की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायलिन बजाती नन्ही बच्ची को देख गदगद हुए नेटिजन्स

भारत हमेशा से अद्भुत प्रतिभाओं से लैस लोगों का देश रहा है. आज भी इसके कोने-कोने में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखने को मिल जाता है. ऐसी ही एक प्रतिभाशाली बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सात साल की बच्ची लाजवाब तरीके से वायलिन बजाते हुए दिखाई दे रही है. साढ़े तीन मिनट के इस वायरल वीडियो को देखकर पूरा सोशल मीडिया झूम उठा है. मंत्रमुग्ध यूजर्स ने इस बच्ची की जमकर सराहना की है.

स्टेज पर सोलो वायलिन प्ले परफॉर्म कर रही है बच्ची

दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर विकास मोहता नाम के अकाउंट से यह म्यूजिकल वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में विकास मोहता ने लिखा है, "कभी-कभी कुछ प्रतिभाएं मन मस्तिष्क को झनझना देती हैं...केरल कला अकादमी (सेकंड ईयर प्राइमरी) की सात साल की छोटी बच्ची द्वारा लाजवाब वायलिन वादन..!!"

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisement

'प्रतिभा जो बचपन में ही दिख जाती है'

नीले कपड़े पहनी गंगा श्रीधरण नाम की बच्ची गुरुवायुर के मेलापातुर ऑडिटोरियम में लोगों के सामने वायलिन बजा रही है. एक्स पर नौ हजार से ज्यादा लोगों ने सुध-बुध खोकर उसका परफॉर्मेंस देखा है. सैकड़ों लोगों ने वायरल वीडियो को लाइक और रिपोस्ट किया है. वहीं सैकड़ों लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर बच्ची की प्रतिभा की तारीफ की है. ज्यादातर यूजर्स ने वायलिन वादन को प्रेरणादायक और प्रशंसा के योग्य बताया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'इस प्रकार की प्रतिभाओं को देखकर मन मस्तिष्क को आनंद और प्रेरणा मिलती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ प्रतिभा जो होती है वह बचपन में ही दिख जाती है.' तीसरे ने लिखा, 'सच में टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता.'

Advertisement

ये भी देखेंः-गुलाबी साड़ी वाली ने Rat snake के साथ बनाई रील

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed