बाइक पर खड़े होकर शख्स ने दिखाया खतरनाक स्टंट, देख लोगों का फूटा गुस्सा, कहा- अभी यमराज लंच ब्रेक पर हैं

हाल ही वायरल इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट मारता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Man Stood On A Speeding Bike Video: रील के इस जमाने में आज हर कोई कूल बनने के चक्कर में किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है, फिर चाहे बात खतरनाक स्टंट करने की हो या फिर कोई डेरिंग भरा काम करने की, लोग बस किसी भी तरह समाज से कूल का टैग लेने के लिए जो हो सकता है, कर गुजरते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. 

चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंटबाजी (Dangerous Stunt On Bike)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रैफिक (Traffic) के बीच बाइक चलाते-चलाते अचानक से हाथ छोड़कर बाइक पर खड़ा हो जाता है और स्टंटबाजी करने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स चलती बाइक पर दोनों पैर ऊपर करके बैठा जाता है और फिर धीरे-धीरे दोनों हाथ छोड़कर बाइक पर खड़ा होकर हीरोपंती करने लगता है. इस दौरान सामने से एक बस भी जाती हुई नजर आती है, लेकिन फिर भी उसे जरा भी डर नहीं लग रहा और वो खड़े होकर ही बस के बगल से गुजर जाता है. वीडियो में शख्स बड़े ही आराम से स्टंट मारते हुए लहरिया कट मारकर निकल जाता है. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शख्स ने यह जानलेवा स्टंट भरा खतरा सिर्फ इसलिए मोल लिया, क्योंकि उसे रील बनाना था. बिना ये सोचे समझे की इसका अंजाम क्या हो सकता था. हैरान कर देने वाला यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है, जिसमें चलती बाइक पर शख्स को खतरनाक स्टंट करते देख जहां कुछ लोग दंग हैं. वहीं कुछ लोग शख्स की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा उतार रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उस शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

समस्तीपुर पुलिस ने इस तरह किया रिएक्ट (bike stunt videos)

वायरल हो रहे इस वीडियो पर समस्तीपुर पुलिस ने रिएक्ट भी किया है और बताया है कि उसका मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में चालान काटा गया है. समस्तीपुर पुलिस ने कमेंट में लिखा है, 'यमराज जी सो सकते हैं, परंतु समस्तीपुर पुलिस 24*7 जागती है. आपके शेयर करने से पूर्व ही समस्तीपुर पुलिस के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन करके रील बनाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है'.

Advertisement

वीडियो को देख लोगों का फूटा गुस्सा (shocking video viral)

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते और सड़कों पर गाड़ी लेकर फर्राटे से निकल पड़ते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @ChapraZila नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 28 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 22 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अभी यमराज जी सो रहे है इसीलिए बच गया, पर समस्तीपुर पुलिस क्या इसे देख रही हैं?' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा करके लोग दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं.'

Advertisement

ये भी देखें: Weather News: Delhi में पानी की बर्बादी पर राज्य सरकार सख्त, जुर्माना लगाने के निर्देश

Featured Video Of The Day
Fit India: Lower Back Pain से राहत दिलाएगा Bal Asana, जानें इसके फायदे