मछली पकड़ने गए लड़के को मिली एक अजीबोगरीब फिश, इंसानों जैसा दिखता है शरीर का ये हिस्सा

पड़ोस के तालाब में मछली पकड़ने पहुंचे इस लड़के के हाथ एक ऐसी मछली लगी, जिसके शरीर का एक हिस्सा इंसानों जैसा था. मछली की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और अब ये तेजी से वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी देखी है इंसानी दांतों वाली मछली, देखें वायरल पोस्ट

सोचिए क्या हो जब आप मछली पकड़ने तालाब में गए और आपको एक ऐसी मछली दिख जाए, जिसके शरीर का कोई अंग इंसानों की तरह हो तो आपका रिएक्शन क्या होगा. जी, हां चार्ली क्लिंटन नाम के एक युवा अमेरिकी मछुआरे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जब पड़ोस के तालाब में मछली पकड़ने पहुंचे इस लड़के को तालाब से एक ऐसी मछली मिल गई, जिसके शरीर का एक हिस्सा इंसानों जैसा था. मछली की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और अब ये तेजी से वायरल हो रही है, तो आप भी इस पर नजर डालिए और अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब पा लीजिए.

मछली के इंसानों जैसे दांत

ओक्लाहोमा वन्यजीव संरक्षण विभाग ने इंस्टाग्राम पर क्लिंटन की इस पकड़ के बारे में जानकारी शेयर की है. पोस्ट की गई तस्वीर में जरा मछली के दांतों पर गौर करिएगा. मछली के दांत बिल्कुल इंसानी दांतों की तरह है. आकार और रंग बिल्कुल सेम. पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘एक युवा मछुआरा, चार्ली क्लिंटन, सप्ताहांत में पड़ोस के तालाब में मछली पकड़ रहा था. चार्ली को एक पाकु मिला, जो कि पिरान्हा से संबंधित एक दक्षिण अमेरिकी मछली है. पाकु को पहले भी ओक्लाहोमा में कुछ मत्स्य पालन में पकड़ा गया है.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

ओक्लाहोमा के वन्यजीव संरक्षण विभाग के अनुसार, ‘ये मछलियां आम तौर पर मनुष्यों के लिए हानिरहित होती हैं. पाकु मछली का आकार 3.5 फीट और 88 पाउंड तक हो सकता है.' इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से इस पर 3 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंसान के जैसे दांतों वाली मछली को देख डर लगता है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'पाकू ट्री नट्स को कुचलने और खाने के लिए अपने मानव जैसे दांतों का इस्तेमाल करती हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा लगता है जैसे उसने दादाजी के डेन्चर को हथिया लिया हो.'

Advertisement

ये भी देखें- अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन और उनकी बेटी आराध्या ने हवाई अड्डे पर पैपराज़ी को किया "नमस्ते"

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check